Goal In Saree । ग्वालियर में महिलाओं ने साड़ी पहनकर खेला फुटबॉल, वीडियो हुआ वायरल

Goal In Saree
Twitter/@karunasaxena
एकता । Mar 27 2023 5:17PM

फुटबॉल प्रतियोगिता का नाम 'गोल इन साड़ी' रखा गया है, जिसकी शनिवार को एमएलबी ग्राउंड में शुरुआत हुई थी। प्रतियोगिता के पहले दिन आठ से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी टीमों की महिलाओं ने साड़ी पहनकर फुटबॉल का मैच खेला। मैच के दौरान महिलाओं ने साड़ी में जबरदस्त तरीके से गोल भी दागे।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ऐसा अनोखा नजारा देखने को मिला, जिसकी इस समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, शनिवार यानि 25 मार्च की शाम यहाँ के एमएलबी ग्राउंड में एक इवेंट के दौरान महिलाओं ने साड़ी पहनकर फुटबॉल मैच खेला। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगा। महिलाओं का साड़ी पहनकर फुटबॉल खेलने का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh: चार अबोध बच्चों को लेकर कुएं में कूदी माँ, तीन बच्चों की मौत

जेसीआई सीनियर मेंबर्स एसोसिएशन और नगर निगम की तरफ से ग्वालियर की महिलाओं के लिए एक अनोखी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस फुटबॉल प्रतियोगिता का नाम 'गोल इन साड़ी' रखा गया है, जिसकी शनिवार को एमएलबी ग्राउंड में शुरुआत हुई थी। प्रतियोगिता के पहले दिन आठ से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी टीमों की महिलाओं ने साड़ी पहनकर फुटबॉल का मैच खेला। मैच के दौरान महिलाओं ने साड़ी में जबरदस्त तरीके से गोल भी दागे। बता दें, रविवार को इस प्रतियोगिता के सेमी और फाइनल मुकाबले खले गए।

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने चोरी छिपाने के लिए राहुल के बयान को ओबीसी के खिलाफ बतायाः Digvijay

'गोल इन साड़ी' प्रतियोगिता का वीडियो देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए हैं और जमकर महिलाओं की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इस प्रतियोगिता के आयोजन पर खिलाड़ियों ने कहा कि हमने मैदान पर साड़ी में दमदार गोल कर यह साबित कर दिया है कि "नारी साड़ी में भी भारी" है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़