2019 में सत्ता में आने के बाद पूरे देश में होगा लागू NRC: ओम माथुर

wont-let-nation-turn-into-dharmshala-nrc-to-be-implemented-across-india-says-om-prakash-mathur
[email protected] । Aug 13 2018 10:17AM

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मुद्दे पर कहा है कि देश को किसी भी सूरत में धर्मशाला नहीं बनने देंगे और 2019 में सत्ता में आने के बाद एनआरसी को सम्पूर्ण देश में लागू किया जायेगा।

जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मुद्दे पर कहा है कि देश को किसी भी सूरत में धर्मशाला नहीं बनने देंगे और 2019 में सत्ता में आने के बाद एनआरसी को सम्पूर्ण देश में लागू किया जायेगा। प्रदेश दौरे पर आये माथुर ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने परिवार के प्रति भी वफादार नहीं है, क्योंकि एनआरसी की शुरूआत तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ही की थी लेकिन कांग्रेस दस साल के कार्यकाल में एनआरसी को लागू करने की हिम्मत नहीं जुटा सकी।

उन्होंने कहा कि घुसपैठियों की समस्या पूरा देश भुगत रहा है, ऐसा कोई बडा शहर और कस्बा नहीं है जहां बांग्लादेशी घुसपैठियें नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि एनआरसी को अभी तो उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार सिर्फ असम में लागू किया गया है लेकिन 2019 में चुनाव के बाद इसे पूरे देश में लागू किया जायेगा। उन्होंने दावा किया कि 2019 के चुनावों में भाजपा एक फिर केन्द्र की सत्ता में आयेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़