सरकार के गलत फैसलों का खामियाजा भुगत रहे हैं मजदूर: शरद यादव

शरद यादव

सरकार के लगातार गलत फैसलों का खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ रहा है। मोदी सरकार के नितांत अव्यावहारिक निर्णयों ने सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूरों और अपने घर से दूर अध्ययनरत छात्रों को मुसीबत में डाला है।

नयी दिल्ली। लोकतांत्रिक जनता दल के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के गलत फैसलों एवं नीतियों का खामियाजा प्रवासी मजदूर भुगत रहे हैं। उन्होंने लोगों और सामाजिक संगठनों का आह्वान भी किया कि वे मजदूरों की हर संभव मदद करें। यादव ने एक बयान में कहा, ‘‘सरकार के लगातार गलत फैसलों का खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ रहा है। मोदी सरकार के नितांत अव्यावहारिक निर्णयों ने सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूरों और अपने घर से दूर अध्ययनरत छात्रों को मुसीबत में डाला है।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘सरकार ने शुरू से ही भ्रम की स्थति पैदा कर दी, जिसके कारण कुछ राज्य सरकारों ने प्रवासी मजदूरों और छात्रों के लिये बसें भेज कर उन्हें घर पहुंचाना शुरु कर दिया। लेकिन कुछ राज्य सरकारों ने ऐसा करने से मना कर दिया।’’ उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि देश में जब से कोरोना संकट उपजा है, तभी से ये सरकार कोई भीव्यवहारिक निर्णय नहीं ले पा रही है। इसकी वजह से हमारे मजदूर सबसे ज्यादा परेशानी का शिकार हुए हैं। यादव ने कहा ‘‘मैं देशवासियों से मार्मिक अपील करता हूं कि आप सभी लोग इन मजदूरों को भोजन, पानी और दवा सहित हरसंभव मदद मुहैया करा कर इंसानियत को बचाने का पुनीत कार्य करें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़