Wrestlers Protest: नाबालिग के बयान बदलने के बाद बोली विनेश फोगाट, कहा- टूट रही बेटियों की हिम्मत

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रही महिला पहलवानों में से एक विनेश फोगाट का दुख जाहिर हुआ है। इंसाफ मिलने में हो रही देरी के कारण पहलवान विनेश फोगाट दुखी हुई है।
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण और छेड़खानी के मामले में पहलवान जहां लंबे अर्से से सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। वहीं इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है। इस मामले की सबसे अहम कड़ी नाबालिग युवती अपने बयान से पलट गई है।
नाबालिग युवती की शिकायत के बाद बृजभूषण शरण सिंह पर पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया था मगर अब नाबालिग ने अपने बयान को बदल दिया है। इंसाफ मिलने में देरी होने और बयान बदले जाने के बाद अब विनेश फोगाट का भी दुख छलका है। बृजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई करने वाली विनेश फोगाट ने कहा कि इंसाफ मिलने में जिस तरह से देरी हो रही है उससे कहीं बेटियां हिम्मत ना हार जाएं।
इस संबंध में विनेश फोगाट ने ट्वीट कर कहा कि बेटियां एक एक कर हिम्मत ना हार जाएं। इंसाफ की लड़ाई में देरी होने का कारण? भगवान सभी को हिम्मत दे। इससे पहले भी विनेश फोगाट ने ट्वीट कर कहा था कि डर और भय के माहौल में क्या बेटियों को इंसाफ मिल सकेगा?
बता दें कि नाबालिग पहलवान के पिता ने ये कबूल किया है कि उन्होंने डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि इस झूठी शिकायत के पीछे कारण था कि वो अपनी बेटी के साथ हुई नाइंसाफी से नाराज थे। नाबालिग के पिता ने कहा कि यह बेहतर है कि सच अदालत में आने की बजाय अभी सामने आ जाये। गौरतलब है कि नाबालिग पहलवान के पिता के इस खुलासे के बाद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामला कमजोर हो सकता है।
इस मामले को लेकर बीते छह महीनों से पहलवान यौन उत्पीड़न के मामले पर प्रदर्शन कर बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे रहे है। नाबालिग पहलवान की शिकायत के बाद पोक्सो कानून के तहत जांच की जा रही थी। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 200 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किये हैं और 15 जून तक आरोपपत्र दाखिल किया जायेगा। खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को यह आश्वासन दिया है। तब तक पहलवानों ने भी अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है।
अन्य न्यूज़












