बुलेट ट्रेन के बारे में गलत प्रचार किया जा रहाः रेल मंत्री

[email protected] । Apr 27 2016 2:03PM

बुलेट ट्रेन परियोजना को रेलवे के भविष्योन्मुखी विकास के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए सरकार ने आज कहा कि इस विषय पर जानबूझकर गलत प्रचार किया जा रहा है।

बुलेट ट्रेन परियोजना को रेलवे के भविष्योन्मुखी विकास के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए सरकार ने आज कहा कि इस विषय पर जानबूझकर गलत प्रचार किया जा रहा है और सार्वजनिक धन का उपयोग आम लोगों की सुविधा एवं रेल सुधार पर ही होगा। लोकसभा में कुछ सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, ''जानबूझकर बुलेट ट्रेन के बारे में गलत प्रचार किया जा रहा है। बुलेट ट्रेन को जापान के सहयोग से पूरा किया जा रहा है और हाई स्पीड ट्रेन तथा सामान्य गति की आम आदमी की रेलगाड़ियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।’’ उन्होंने सवाल किया कि पहले बुलेट ट्रेन परियोजना नहीं थी तब क्यों नहीं तेजी से काम हुआ।

प्रभु ने कहा कि बुलेट ट्रेन आने के साथ देश में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी आएगी, जो देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान देगी। रेल मंत्री ने कहा कि जापान ने 0.1 प्रतिशत की दर से ऋण मुहैया कराया है तथा इससे कम ब्याज दर वाला ऋण और कहीं नहीं मिल सकता है। इस परियोजना के बारे में आशंकाओं को भी गलत बताते हुए उन्होंने कहा, ''इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देता हूं जिनकी निजी पहल के कारण यह संभव हो सका जबकि काफी पहले से प्रयास चल रहे थे। प्रभु ने कहा कि बुलेट ट्रेन आयेगी तब जापान से प्रौद्योगिकी भी आयेगी और सार्वजनिक धन का उपयोग जनता के लिए सुविधाओं के विकास एवं रेल सुधार पर ही खर्च किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमें देश में रेल की सम्पूर्ण स्थिति को ठीक करने के लिए दोनों को साथ लेकर चलना होगा क्योंकि जापान से प्रौद्योगिकी आयेगी तो वह सामान्य रेल के वर्तमान नेटवर्क में सुधार के संबंध में भी होगी। प्रभु ने सदन को भरोसा दिलाया कि बुलेट ट्रेन और अन्य हाई स्पीड ट्रेनों के चलने से आम आदमी की साधारण ट्रेनों की गति प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन के साथ आने वाली नयी प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से अन्य ट्रेनों की गति भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि गति पकड़ने में जितनी भी बाधाएं हैं उन्हें दूर किया जाएगा और सभी श्रेणी की ट्रेनों की गति को बढ़ाया जाएगा।

रेल मंत्री ने कहा, ‘‘जापान के साथ सहयोग आम जनता की सुविधाओं के विकास और वर्तमान नेटवर्क को दुरूस्त बनाने के संदर्भ में महत्वपूर्ण है और इसका एक छोटा सा आयाम बुलेट ट्रेन है।’’ मंगलवार को रेल बजट पर 2016.17 के अनुदान की मांग पर चर्चा का जवाब देते हुए रेल मंत्री ने कहा था कि बुलेट ट्रेन का समझौता सिर्फ इस ट्रेन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि उसके जरिए आने वाली नयी प्रौद्योगिकी भारतीय रेलवे के पूरे नेटवर्क को सुधारने में बड़ी मददगार साबित होगी। बुलेट ट्रेन को भारतीय रेलवे के कायाकल्प की ‘‘लंबी कूच की शुरूआत’’ बताते हुए उन्होंने कहा था कि नयी प्रौद्योगिकी भारतीय रेलवे की शक्ल बदल देगी। भारत ने मुंबई से अहमदाबाद तक बुलेट ट्रेन चलाने के लिए जापान से एक लाख करोड़ रूपयों का समझौता किया है। बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए जापान से केवल 13 प्रतिशत उपकरणों का आयात होगा। बाकी उपकरण और सामान मेक इन इंडिया के तहत भारत में ही बनेंगे। यह एक अभूतपूर्व समझौता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़