Ayodhya: ट्रस्ट ने जारी की राम मंदिर निर्माण की नई फोटो, उधर SC के आदेश के 3 साल बाद भी नहीं शुरू हो सका मस्जिद के निर्माण का कार्य, जानें वजह

 mosque in Ayodhya
creative common
अभिनय आकाश । Dec 7 2022 11:17AM

9 नवंबर, 2019 को सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने विवादित अयोध्या भूमि को मंदिर बनाने के लिए एक नए ट्रस्ट को आवंटित किया था और मस्जिद बनाने के लिए 5 एकड़ के वैकल्पिक भूखंड के आवंटन का आदेश दिया था।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का आधा काम हो चुका है और यह 2023 के अंत तक पूरा हो जाएगा। लेकिन शीर्ष अदालत के आदेश के तीन साल बाद भी अयोध्या की नयी मस्जिद का निर्माण अभी तक शुरू नहीं हो सका है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद बनाने के लिए अयोध्या जिले के धन्नीपुर गांव में 5 एकड़ का प्लॉट देने के तीन साल बाद भी इस परियोजना पर काम शुरू होना बाकी है, क्योंकि निर्माण के लिए जिम्मेदार ट्रस्ट को अभी तक प्रमुख मंजूरी नहीं मिली है। 9 नवंबर, 2019 को सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने विवादित अयोध्या भूमि को मंदिर बनाने के लिए एक नए ट्रस्ट को आवंटित किया था और मस्जिद बनाने के लिए 5 एकड़ के वैकल्पिक भूखंड के आवंटन का आदेश दिया था। तदनुसार, यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड ने जुलाई 2020 में धनीपुर में एक मस्जिद बनाने के लिए इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (IICF) की स्थापना की।

इसे भी पढ़ें: Ayodhya में हनुमानगढ़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर जलाए गए 2100 दिए, महंत राजू दास भी रहे मौजूद

वर्तमान में परियोजना की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर आईआईसीएफ सचिव अतहर हुसैन ने अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि “हमें अभी तक अधिकारियों से स्वीकृत योजना नहीं मिली है। नक्शा अधिकारियों द्वारा पारित नहीं किया गया है। जब तक हमें वह नहीं मिलेगा तब तक निर्माण शुरू नहीं हो सकता। कृषि से संस्थागत भूमि में भूमि की प्रकृति में परिवर्तन के कारण हमें मंजूरी नहीं मिली है। मई 2021 में हुसैन ने कहा कि आईआईसीएफ ने अयोध्या विकास प्राधिकरण को मंजूरी के लिए प्रस्तावित मस्जिद के नक्शे के चित्र प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा, 'हमें मंजूरी नहीं मिली है। “फाइल अयोध्या मंडल आयुक्त, जो अयोध्या विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं, से सरकार को भेजी गई है। यह (मंजूरी) किसी भी दिन आ सकती है। योजना के अनुसार आईआईसीएफ मस्जिद और सामुदायिक सुविधाओं का निर्माण करेगा, जिसमें एक अस्पताल, एक सामुदायिक रसोई और एक इंडो-इस्लामिक सांस्कृतिक अनुसंधान केंद्र शामिल होगा जिसमें एक संग्रह/संग्रहालय शामिल होगा। आईआईसीएफ ने अस्पताल के लिए 100 करोड़ रुपये सहित 110 करोड़ रुपये की परियोजना लागत का अनुमान लगाया है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: विवादित ढांचा गिराये जाने की घटना को 30 बरस पूरे हुए, अब कैसा है अयोध्या का माहौल?

आईआईसीएफ के अधिकारी ने कहा कि प्रशासन ने इस संबंध में सरकार से संपर्क किया है, साथ ही अन्य मुद्दों पर भी। “सभी लंबित प्रतिबंध सरकार द्वारा दिए जाएंगे। इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है। इस बीच, मंदिर निर्माण समिति दिसंबर 2023 तक भूतल गर्भगृह (गर्भगृह) का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य बना रही है, शेष कार्य दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि मंदिर को जनता के लिए जल्द से जल्द खोले जाने की उम्मीद है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़