CM भूपेश बघेल ने योगी आदित्यनाथ को बताया कायर, कहा- प्रियंका गांधी से डरे हुए हैं

Chhattisgarh CM Baghel

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, आदित्यनाथ कायर और प्रियंका गांधी से डरे हुए हैं।योगी पर निशाना साधते हुए बघेल ने कहा कि उन्होंने सुना था और यह मानते थे कि संत किसी से नहीं डरते, लेकिन यह योगी ‘‘बड़ा कायर’’ साबित हुआ।

लखनऊ। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘‘कायर’’ हैं और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा से इतने ‘‘डरे’’ हुए थे कि उन्हें हिरासत में रखा और लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद उन्हें वहां जाने नहीं दिया। बघेल ने हिंसा के बाद सीतापुर में प्रियंका को हिरासत में रखे जाने का जिक्र करते हुए यह टिप्पणी की। लखीमपुर खीरी में गत रविवार को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गयी थी। वाराणसी में पार्टी की ‘‘किसान न्याय रैली’’ को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की कि वह धर्म के नाम पर लोगों को विभाजित करती है जो उसने ‘‘अंग्रेजों से सीखा’’ है।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने रहेंगे भूपेश बघेल: साहू

योगी पर निशाना साधते हुए बघेल ने कहा कि उन्होंने सुना था और यह मानते थे कि संत किसी से नहीं डरते, लेकिन यह योगी ‘‘बड़ा कायर’’ साबित हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘वह इतने कायर हैं कि एक महिला प्रियंका गांधी वाद्रा से डर गए कि उन्हें लखीमपुर खीरी भी जाने नहीं दिया और चार दिनों तक जेल में रखा। मैं नहीं जानता था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इतने बड़े कायर होंगे।’’ बघेल ने कहा, ‘‘जब मैं रायपुर से लखनऊ पहुंचा तो मुझे हवाई अड्डे से बाहर नहीं जाने दिया गया। जब मैंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कार्यालय जाना चाहता हूं और मैं प्रियंका गांधी से मिलना चाहता हूं तो मुझे कहा गया कि मैं हवाई अड्डे से बाहर नहीं जा सकता हूं। इतना कायर और डरपोक इंसान मैंने नहीं देखा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़