योगी का ऐलान, यूपी की हर पवित्र नदियों में प्रवाहित की जाएंगी अटल की अस्थियां

yogi-announcement-on-atal-death
[email protected] । Aug 17 2018 12:03AM

उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। इसके तहत कल प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय तथा स्कूल, कालेज बंद रहेंगे। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाजपेयी के निधन पर राज्य में सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके (हाफ मास्ट) रहेंगे।

वाजपेयी के सम्मान में आज प्रदेश में राजकीय अवकाश घोषित किया गया है। आज सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल बन्द रहेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि वाजपेयी के पैतृक स्थान बटेश्वर, शिक्षा क्षेत्र कानपुर, प्रथम संसदीय क्षेत्र बलरामपुर और कर्मभूमि लखनऊ में उनकी स्मृतियों को जिंदा रखने के लिए विशिष्ट कार्य किये जाएंगे। उनकी अस्थियां हर जिले की पवित्र नदियों में प्रवाहित की जाएंगी।

पिछले काफी समय से बीमार 93 वर्षीय वाजपेयी का आज शाम दिल्ली एम्स में निधन हो गया। वर्ष 1999 से 2004 तक प्रधानमंत्री रहे वाजपेयी पांच बार लखनऊ से सांसद रह चुके थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़