योगी सरकार का बड़ा फैसला, सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2025

UP
प्रतिरूप फोटो
ANI
अभिनय आकाश । Jan 7 2026 5:06PM

अनियमितताओं और पेपर लीक के आरोपों के बाद सरकार ने 16 और 17 अप्रैल को आयोजित यूपी सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2025 रद्द कर दी।

उत्तर प्रदेश सरकार ने सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2025 रद्द कर दी है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने भर्ती बोर्ड को संशोधित परीक्षा तिथियों की घोषणा शीघ्र करने और परीक्षा को सुचारू एवं निष्पक्ष वातावरण में आयोजित करने का निर्देश दिया है। अनियमितताओं और पेपर लीक के आरोपों के बाद सरकार ने 16 और 17 अप्रैल को आयोजित यूपी सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2025 रद्द कर दी।

इसे भी पढ़ें: 2027 से पहले UP में कैसे हुआ बड़ा गेम, 18 फीसदी नाम कटने से राजनीतिक दलों में कोहराम

यूपी सरकार ने इससे पहले प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और स्नातकोत्तर शिक्षक भर्ती परीक्षा भी रद्द कर दी थी। 18 और 19 दिसंबर को होने वाली यूपी टीजीटी और पीजीटी परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यूपी टीजीटी और पीजीटी परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम घोषित होते ही आधिकारिक वेबसाइट upsessb.pariksha.nic.in पर उपलब्ध होगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़