कारसेवकों के लिए भव्य स्मारक बनाएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री बोले- सभी शहीदों का नाम होगा अंकित

Yogi Adityanath
प्रतिरूप फोटो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान राम का भव्य मंदिर बनने दीजिए। अयोध्या में राम जन्मभूमि के लिए जितने लोग भी शहीद हुए हैं उनके लिए हम भव्य स्मारक बनावाएंगे और उसमें उन तमाम लोगों को नाम भी अंकित होगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने कारसेवकों पर गोली चलवाई थी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राम जन्मभूमि आंदोलन में शहीद हुए कारसेवकों के लिए भव्य स्मारक बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने दीजिए, उसके बाद आंदोलन के लिए शहीद हुए लोगों का स्मारक बनवाया जाएगा और उस स्मारक में शहीदों का नाम अंकित किया जाएगा। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ में दूरदर्शन के कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां पर उन्होंने यह बात कही। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा ‘सबका साथ सबका विकास, तुष्टीकरण किसी का नहीं’ अभियान के साथ चुनाव लड़ेगी: योगी आदित्यनाथ 

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार ने कारसेवकों पर गोली चलवाई थी। उन्होंने कहा कि साल 1990 में श्री राम कोठारी और श्री शरद कोठारी, इन दोनों की हत्या उस वक्त की समाजवादी सरकार ने गोली मारकर की थी। आयोध्या में लाखों ऐसे रामभक्त श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए शहीद हुए थे। आज उन सभी आत्माओं को शांति मिल रही होगी, जब अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि वे दिव्य आत्माएं जहां से भी देख रही होंगी, उन्हें जरूर तसल्ली हो रही होगी कि हमने जिस संकल्प के लिए बलिदान दिया था, वो कार्य पूरा हो रहा है। भगवान राम ने उस संकल्प को पूरा किया है। भगवान राम का भव्य मंदिर बनने दीजिए। अयोध्या में राम जन्मभूमि के लिए जितने लोग भी शहीद हुए हैं उनके लिए हम भव्य स्मारक बनावाएंगे और उसमें उन तमाम लोगों को नाम भी अंकित होगा।

तीसरी लहर के लिए तैयार है प्रदेश

उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन के 551 नए प्लांट लगाए गए हैं और यह क्रियाशील हैं। हमारे पास पर्याप्त मात्रा में बिस्तर हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में 75 से 80 फीसदी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था लेकिन तीसरी लहर में हमें देखने को मिल रहा है कि 99 फीसदी लोग होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं। हमारे लोग उनकी निगरानी कर रहे हैं। उनका हाल-चाल ले रहे हैं और उन्हें दवाई मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर खतरनाक नहीं है लेकिन सतर्कता और सावधानी आवश्यक है क्योंकि बीमारी को कभी कम नहीं आंकना चाहिए और पिछले आंकड़े यही कहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: योगी भाजपा के सदस्य भी नहीं, कभी यहां से तो कभी वहां से टिकट मांग रहे: अखिलेश 

उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन है, उसका काम ही है आरोप लगाना और वो यह काम कर भी रहे हैं। हमारी सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए व्यापाक और पर्याप्त इंतजाम किए हैं। किसी को डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़