कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा पर योगी के मंत्री का कटाक्ष, यूपी में जमीन तलाश रही कांग्रेस

Yogi minister sarcasm on Congress pledge visit
सत्य प्रकाश । Oct 22 2021 10:12PM

अयोध्या पहुंचे नागरिक उड़यन मंत्री ने कहा कुशीनगर एयरपोर्ट के बाद अब अयोध्या एयरपोर्ट से उड़ान भर आई जाने की तैयारी को लेकर पूरा हुआ टेंडर जल्द शुरू होगा काम

अयोध्या। उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा निकाली जा रही प्रज्ञा यात्रा पर भाजपा के मंत्री ने टिप्पणी करते हुए कहा कि आज प्रदेश में अपनी जमीन को तलाशने के लिए नाटक और ढोंग रच रहे हैं। दर्शन अयोध्या में अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रांतीय दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी अयोध्या पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या में बांग्लादेश की PM शेख हसीना का फूंका गया पुतला

उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कुशीनगर एयरपोर्ट प्रारंभ होने के बाद अब अयोध्या में एयरपोर्ट को बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। नागरिक उड़यन मंत्री ने जानकारी दी है कि लगभग 70% भूमि की खरीदारी का कार्य किया जा चुका है। और जल्द ही इस कार्य को प्रारम्भ कर दिया जाएगा। वहीं कहा कि अयोध्या को लेकर प्रधानमंत्री ने समीक्षा की थी कि किस प्रकार से नगरी बनाई जाएगी। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जो रामराज्य की परिकल्पना है उसी पर आधारित पूरा इसकी भव्यता सुंदरता में प्राण डाला जाए। इस प्रकार का भाव प्रधानमंत्री के द्वारा था। वही बताया कि दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं होगी। जैसी अयोध्या है जान लोग देखने सुनने जिसका दर्शन करके भगवान श्री रामलला का लाभ उठाएं। वही बताया कि अयोध्या एयरपोर्ट के लिए लगभग 600 एकड़ भूमि खरीदने थी जो कि लगातार प्रगति पर है और लगभग 70% से ज्यादा जमीन खरीदी जा चुकी हैं और अभी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टेंडर भी कर दिया है और जल्द ही अयोध्या का एयरपोर्ट का निर्माण का कार्य भी शुरू होगा। 

इसे भी पढ़ें: गोसाईगंज विधायक खब्बू तिवारी की सदस्यता हो सकती है समाप्त

तो वहीं कांग्रेस पार्टी के द्वारा निकाली जाने वाली चुनावी प्रज्ञा यात्रा को लेकर बताया कि आज सभी राजनीतिक पार्टियां बौखलाई हुई हैं और तरह तरह के नाटक व ढोंग रच के लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। 2014 में नकार दिए गए 2017 में नकार दिए गए 2019 में नकार दिए गए और आगे भी 2022 में भी नकारे जाएंगे। तो वहीं कहा कि लखीमपुर आगरा में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिसको लेकर जो राजनीति करते हैं जिसके बारे में देश और प्रदेश के लोगों को अच्छी तरह से पता है या सिर्फ राजनीति हो रही है और यह लोग अपनी खोई हुई जमीन को तलाशने का प्रयास कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़