अयोध्या पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने किया रामलला दर्शन पूजन, एक हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 27, 2022 3:19PM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अयोध्या पहुंचकर रामजन्मभूमि परिसर में रामलला का दर्शन-पूजन किया और उनकी आरती की। मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी मंदिर में भी पूजा अर्चना की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अयोध्या पहुंचकर रामजन्मभूमि परिसर में रामलला का दर्शन-पूजन किया और उनकी आरती की। मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी मंदिर में भी पूजा अर्चना की। अयोध्या में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण और प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होने से पहले योगी ने अपने दौरे में रामजन्म भूमि पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और अब तक की प्रगति की जानकारी हासिल की।
इसे भी पढ़ें: पार्टी की केरल इकाई में किसी से परेशान या नाराज नहीं हूं: कांग्रेस सासंद थरूर
इसके बाद मुख्यमंत्री ने टेढ़ी बाजार पहुंचकर विभिन्न निर्माणाधीन स्थलों व मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण किया। योगी अयोध्या में एक हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की 46 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़