अमेठी में नहाते समय पानी में डूबने से एक युवक की मौत

स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। जामो थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और इस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र में झामदास कुटी इलाके के एक तालाब में नहाते समय डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जयलाल (30) के रूप में हुई जो गोसाईं दखिनवारा गांव का निवासी था।
बाद में स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। जामो थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और इस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अन्य न्यूज़











