मुजफ्फरनगर में गले में सांप लपेटकर वीडियो बनाते समय युवक की सर्पदंश से मौत

snake
ANI

एसएचओ ने बताया कि मोहित को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सांप का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ,जिसमें सांप उसके गले में दिखाई दे रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र में कथित तौर पर गले में सांप लपेटकर वीडियो बना रहे एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

भोपा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ओमप्रकाश सिंह ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि थाना क्षेत्र के मोरना गांव निवासी मोहित कुमार (24) ने पड़ोस के घर से एक सांप पकड़ा और गले में डालने के बाद उसका वीडियो बना रहा था, तभी सांप ने उसे गर्दन में डंस लिया।

एसएचओ ने बताया कि मोहित को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सांप का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ,जिसमें सांप उसके गले में दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कहा कि बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। एसएचओ ने बताया कि बाद में सांप को जंगल में छोड़ दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़