कोरोना वायरस से संक्रमित युवा पत्रकार नीलांशु शुक्ला का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Neelanshu Shukla

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त किया है। नीलांशु के परिजन ऋषि शुक्ला ने बताया कि बीस अगस्त को नीलांशु कोरोना संक्रमित हुये थे और उनका इलाज कानपुर के सेवन एयरफोर्स अस्पताल में चल रहा था जहां आज सुबह उनका निधन हो गया।

लखनऊ। राष्ट्रीय समाचार चैनल के लखनऊ कार्यालय में काम करने वाले युवा पत्रकार की मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण मौत हो गयी। परिजनों ने इसकी जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि नीलांशु शुक्ला (28) एक राष्ट्रीय समाचार चैनल में पत्रकार थे और मंगलवार सुबह कानपुर के सेवन एयरफोर्स अस्पताल में उनका निधन हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त किया है। नीलांशु के परिजन ऋषि शुक्ला ने बताया कि बीस अगस्त को नीलांशु कोरोना संक्रमित हुये थे और उनका इलाज कानपुर के सेवन एयरफोर्स अस्पताल में चल रहा था जहां आज सुबह उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार कानपुर के भगवानदास घाट पर किया जायेगा। 

इसे भी पढ़ें: नीलांशु शुक्ला के निधन पर बोलीं प्रियंका, UP सरकार को सभी पत्रकारों को देनी चाहिए बीमा की सुविधा 

सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इण्डिया टुडे मीडिया समूह के पत्रकार नीलांशु शुक्ला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़