राजगढ़ के खिलचीपुर में 60 लीटर जहरीली शराब सहित युवक गिरफ्तार

poisonous liquor in Khilchipur
मनीष सोनी । Feb 16 2021 11:40AM

खिलचीपुर बस स्टेण्ड से गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 9 हजार रुपये कीमती 60 लीटर कच्ची व जहरीली शराब जब्त की गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 34(2), 49(ए) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सोमवारिया पुलिया के समीप से जहरीली व कच्ची शराब बेचते हुए युवक को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 9 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने सोमवार को आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ शुरु की। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के रतलाम में ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन लोगों की मौत

पुलिस के अनुसार बीती रात मुखबिर की सूचना पर ग्राम सोमवारिया पुलिया के समीप शराब बेचते हुए चौथमल (35) पुत्र मदनलाल हरिजन निवासी घाटोली राजस्थान हाल मुकाम खिलचीपुर बस स्टेण्ड से गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 9 हजार रुपये कीमती 60 लीटर कच्ची व जहरीली शराब जब्त की गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 34(2), 49(ए) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़