कोविड मरीजों की मदद के लिए युवा कांग्रेस ने तैयार किया 10 हजार ‘प्लाज्मा डोनर’ का डेटा

Congress

कांग्रेस की युवा इकाई ने शनिवार को कहा कि उसने देश में कोरोना महामारी के बढ़ने के मद्देनजर मरीजों की मदद करने के मकसद से 10 हजार ‘प्लाज्मा डोनर’ का डेटा तैयार किया है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस की युवा इकाई ने शनिवार को कहा कि उसने देश में कोरोना महामारी के बढ़ने के मद्देनजर मरीजों की मदद करने के मकसद से 10 हजार ‘प्लाज्मा डोनर’ का डेटा तैयार किया है। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. के मुताबिक, इस डेटा के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने की कोशिश हो रही है। उल्लेखनीय है कि किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज को वही व्यक्ति प्लाज्मा दे सकता है जो हाल ही में इस संक्रमण से उबरा हो। श्रीनिवास ने कहा, ‘‘हमने देश भर से 10 हजार ऐसे लोगों का डेटा एकत्र किया है जो प्लाज्मा डोनर हो सकते हैं। इनमें से कई हमारे कार्यकर्ता भी हैं।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू के लिए सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

जरूरत पड़ने पर हम इन लोगों से संपर्क करते हैं और संबंधित मरीज के लिए प्लाज्मा का प्रबंध करते हैं।’’ दरअसल, युवा कांग्रेस ने कोविड मरीजों की मदद के लिए इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘एसओएसआईवाईसी’ हैशटैग से अभियान चला रखा है। श्रीनिवास ने कहा, ‘‘राहुल गांधी के निर्देश पर युवा कांग्रेस मरीजों को ऑक्सीजन, प्लाज्मा, जरूरी इंजेक्शन और दूसरी जरूरत की चीजें उपलब्ध कराने का काम कर रही है। एक हफ्ते में 45 हजार से अधिक लोगों ने हमसे मदद के लिए कहा है।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19: जम्मू-कश्मीर में किसी भी कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी

इनमें से बहुत लोगों की हमने मदद की है।’’ युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और सोशल मीडिया प्रभारी वैभव वालिया का कहना है, ‘‘सोशल मीडिया का इस्तेमाल राजनीतिक दलों की ओर से अब तक आरोप-प्रत्यारोप के लिए होता रहा है। लेकिन हम इस मुश्किल के समय में लोगों की मदद के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं। इसके जरिए हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचा पा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़