पुलवामा हमले को लेकर युवा कांग्रेस ने पाकिस्तान के खिलाफ किया प्रदर्शन

youth-congress-protest-at-pakistan-high-commission-over-pulwama-attack
[email protected] । Feb 15 2019 6:55PM

कांग्रेस की युवा इकाई की ओर से जारी बयान के मुताबिक संगठन के कार्यकर्ता दोपहर बाद काले झंडे के साथ यहां पाकिस्तान उच्चायोग की ओर कूच कर रहे थे, हालांकि उन्हें चाणक्यपुरी थाने के निकट रोक लिया गया।

नयी दिल्ली। भारतीय युवा कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले को लेकर शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस की युवा इकाई की ओर से जारी बयान के मुताबिक संगठन के कार्यकर्ता दोपहर बाद काले झंडे के साथ यहां पाकिस्तान उच्चायोग की ओर कूच कर रहे थे, हालांकि उन्हें चाणक्यपुरी थाने के निकट रोक लिया गया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष केशव चंद यादव ने कहा कि पाकिस्तान उच्चायोग को तत्काल बन्द किया जाए और पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में पसरा मातम, पुलवामा में शहीद हुए वाराणसी के रमेश यादव

उन्होंने कहा कि हम शहीद जवानों के परिवारों के साथ खड़े हैं। आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। विरोध प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा, ‘नापाक हरकतों से हिंदुस्तान के वीरों पर हमला करने वाले पाकिस्तानियों को अब हिंदुस्तान की सरजमीं से बाहर फेंकने का समय आ चुका है। ऐसे में पाकिस्तानी उच्चायोग को बंद किया जाना चाहिए।’ गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 40 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़