गाजीपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई

youth-was-beaten-to-death-in-ghazipur
[email protected] । Aug 22 2019 12:34PM

देर शाम ग्रामीणों ने गांव के बाहर उसका खून से लथपथ शव देखा। सूत्रों के मुताबिक, मृतक के घर वालों ने जमीन संबंधी विवाद में हत्या किए जाने की बात कही है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। हत्यारों की तलाश की जा रही है।

गाजीपुर। जिले के भावरकोल क्षेत्र में एक युवक की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी।पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि भावरकोल थाना क्षेत्र के मनियां गांव के संतोष राजभर (19) की बुधवार की शाम अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि संतोष राजभर बुधवार की शाम घर से बाहर कहीं गया था।

इसे भी पढ़ें: पहलू खान केस में कोर्ट ने सभी आरोपियों को किया बरी

देर शाम ग्रामीणों ने गांव के बाहर उसका खून से लथपथ शव देखा। सूत्रों के मुताबिक, मृतक के घर वालों ने जमीन संबंधी विवाद में हत्या किए जाने की बात कही है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। हत्यारों की तलाश की जा रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़