बांद्रा में नशे का धंधा करने वालों का विरोध करने पर युवक की हत्या, दो संबंधी घायल

murder
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में चार लोगों.. इमरान पठान, उसकी पत्नी फातिमा जाकिर अली उर्फ कायनात, उस्मान जाकिर अली और जाकिर अली सेंडोले को गिरफ्तार किया गया है।

मुंबई के बांद्रा इलाके में नशे के धंधे का विरोध करने पर 40 वर्षीय एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई और इस दौरान उसके परिवार के दो सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बांद्रा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दरगाह गली में बृहस्पतिवार की रात हुए इस हमले के सिलसिले में पुलिस ने चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान शाकिर अली सेंडोले के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि हमलावरों ने शाकिर के घर में घुसकर उस पर और उसके परिवार वालों पर हमला किया। इस हमले में शाकिर की मौत हो गई, जबकि उसकी भाभी शिरीन और भतीजा अफजल घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में चार लोगों.. इमरान पठान, उसकी पत्नी फातिमा जाकिर अली उर्फ कायनात, उस्मान जाकिर अली और जाकिर अली सेंडोले को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि इमरान पठान और उसकी पत्नी पर पहले से कई मामले दर्ज हैं और वे बांद्रा इलाके में मादक पदार्थ की आपूर्ति करते थे। मामले की जांच जारी है। मृतक की बहन फिरोजा ने आरोप लगाया “मादक पदार्थ का धंधा करने वाले सलमान मलिक और उसकी पत्नी सोनी नशीली दवाओं की आपूर्ति इमरान पठान और उसकी पत्नी को करते थे। मेरे भाई शाकिर ने दरगाह गली इलाके में चल रहे नशे के कारोबार का विरोध किया था।” उन्होंने यह भी बताया कि परिवार ने पहले भी आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जो उन्हें लगातार धमकियां देते थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़