Paul Walker Death Anniversary: कार एक्सीडेंट में हुई थी अभिनेता पॉल वॉकर की मौत, जानिए अनसुने किस्से

Paul Walker
Image source: instagram/paulwalker

हॉलीवुड अभिनेता पॉल वॉकर का आज ही के दिन यानी की 30 नवंबर को पॉल वॉकर की मृत्यु हो गई थी। यदि वह आज हमारे बीच होते तो अपना 51वां जन्मदिन मना रहे होते। वॉकर ने टीवी शो के अलावा करीब 25 फिल्मों में काम किया था।

फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज का नाम लेते ही हमारे जहन में सबसे पहला नाम पॉल वॉकर का आता है। आज ही के दिन यानी की 30 नवंबर को पॉल वॉकर की मृत्यु हो गई थी। यदि वह आज हमारे बीच होते तो अपना 51वां जन्मदिन मना रहे होते। उन्होंने महज 11 साल की उम्र से टीवी पर काम करना शुरूकर दिया था। उन्होंने फिल्मों में काम करने से पहले टीवी शो 'थ्रोब', 'ए टच्ड बाई एन एंजेल', 'हाईवे टू हेवन' आदि में काम किया था। आइए जानते हैं उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर अभिनेता पॉल वॉकर के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और परिवार

बता दें कि 12 सितंबर 1973 को पॉल वॉकर का जन्म हुआ था। इनकी मां चेरिल एक फैशन मॉडल थीं और उनके पिता ठेकेदार थे। पॉल वॉकर की जिंदगी काफी सादगी भरा था। लोग पॉल वॉकर को फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज के हीरो के रूप में जानते हैं। वॉकर ने टीवी शो के अलावा करीब 25 फिल्मों में काम किया था।

इसे भी पढ़ें: Sanjeev Kumar Death Anniversary: नॉनवेज की ऐसी दिवानगी कि संजीव कुमार को लेना पड़ा किराए का फ्लैट, कहा जाता था हरफनमौला

कारों का था शौक

अभिनेता पॉल वॉकर को कारों का बहुत ज्यादा शौक था। इसी शौक की वजह से उन्होंने कई कारें खरीदी थीं। वॉकर के पास 18 कारें और 3 मोटरसाइकिल थीं। उनको कार रेसिंग का भी अच्छा खासा अनुभव था। अभिनेता के बारे में यह भी कहा जाता था कि वह कार में 42 बार प्रति मिनट के हिसाब से हियर बदलते थे।

कार रेसिंग का शौक रखने वाले पॉल वॉकर की मृत्यु एक भीषण कार हादसे में हुई थी। दरअसल, 30 नवंबर 2013 को वह अपनी कंपनी के एक चैरिटी फंक्शन में जा रहे थे। तभी उनकी कार भीषण हादसे का शिकार हो गई और इस हादसे ने पॉल वॉकर की मृत्यु हो गई। अभिनेता की मृत्यु के बाद उनके फैंस का कहना था कि यदि उस दिन पॉल वॉकर कार चला रहे होते, तो यह हादसा कभी नहीं होता।

बता दें कि पॉल वॉकर की मृत्यु उस दौरान हुई थी, जब वह 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' में काम कर रहे थे। इसके साथ ही वह एक बेहद पॉपुलर सस्पेंस ड्रामा 'आवर' में भी नजर आए थे। उनको सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में कार कलेक्शन का काफी शौक था। वह खाली समय में कई रेसिंग सीरीज में भी हिस्सा लेते रहते थे। अभिनेता ने 'रेडलाइट टाइम अटैक रेसिंग सीरीज' में भी हिस्सा लिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़