Pandit Ravi Shankar Death Anniversary: भारत रत्न से सम्मानित पंडित रविशंकर का आखिरी समय तक नहीं छूटा सितार से साथ

Pandit Ravi Shankar
Prabhasakshi

आज ही के दिन यानी की 11 दिसंबर को मशहूर सितारवादक पंडित रविशंकर का निधन हो गया था। उन्होंने दुनिया के हर कोने में भारतीय शास्त्रीय संगीत को पहुंचाने का काम किया था। चार दशक लंबे करियर में रविशंकर ने करीब 200 फिल्मों और गैर फिल्मी गानों में अपना संगीत दिया।

आज ही के दिन यानी की 11 दिसंबर को मशहूर सितारवादक पंडित रविशंकर का निधन हो गया था। उन्होंने दुनिया के हर कोने में भारतीय शास्त्रीय संगीत को पहुंचाने का काम किया था। रविशंकर के चाहने वालों में नृत्य, संगीत और कला प्रेमी सैंकड़ों की संख्या में हैं। बता दें कि भारत रत्न से सम्मानित पंडित रविशंकर की जिंदगी काफी ज्यादा विवादित रही। उनकी जिंदगी में 4 महिलाएं आईं। जिसमें से दो के साथ वह लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे। तो वहीं दो महिलाएं उनकी पत्नी बनीं। आइए जानते हैं उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर पंडित रविशंकर के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म, शिक्षा 

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में 7 अप्रैल 1920 को पंडित रविशंकर का जन्म हुआ था। उनका बचपन अपने भाई उदयशंकर के नृत्य समूह के साथ भारत व यूरोप का दौर करते हुए बीता। वहीं साल 1938 में फेमस संगीतज्ञ अलाउद्दीन खान से उन्होंने सितार बजाने की शिक्षा लेने के लिए नृत्य करना छोड़ दिया था। सितार सीखने के लिए वह मैहर चले गए।

इसे भी पढ़ें: Dilip Kumar Birth Anniversary: पांच दशक के फिल्मी कॅरियर में दिलीप कुमार ने दी कई हिट फिल्में, कभी कैंटीन में करते थे काम

फिल्मों में संगीत

साल 1944 में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने बतौर संगीतकार सत्यजीत रे के 'अपू ट्रिलॉजी' और रिचर्ड एटनबर्ग के 'गांधी' के लिए संगीत दिया। फिर साल 1983 में सर्वश्रेष्ठ मौलिक स्वरलिपि के लिए उनको जॉर्ज फेंटन के साथ ऑस्कर से पुरस्कृत किया गया। इसके बाद नई दिल्ली में साल 1949 से 1956 के बीच उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो के संगीत निदेशक के रूप में काम किया। 

शादी 

उस दौरान वह अपने ही गुरु की बेटी अन्नपूर्णा देवी पर दिल हार बैठे और उनसे शादी कर ली। लेकिन 20 साल बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। अन्नपूर्णा देवी से अलग होने के बाद वह नृत्यांगना कमला शास्त्री के साथ रहे। इनके साथ पंडित रविशंकर लंबे समय तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे। इसके बाद वह अमेरिका में सू जोन्स के साथ लिव इन में रहे। वहीं साल 1979 में एक बेटी नोराह जोन्स का जन्म हुआ। 

आपको बता दें कि पिता की तरह नोराह जोन्स भी फेमस सिंगर और सितारवादक हैं। फिर सू जोन्स से अलग होने के बाद साल 1981 में वह सुकन्या राजन के साथ लिव इन में आए। इसी दौरान एक बेटी अनुष्का का जन्म हुआ। बेटी के जन्म के बाद साल 1989 में पंडित रविशंकर और सुकन्या राजन से शादी की। अनुष्का भी एक फेमस सितारवादक हैं। 

कई गाने हुए फेमस

पंडित रविशंकर के कई गाने इतने अधिक फेमस हुए कि लोग आज भी इन्हें गुनगुनाते हैं। जिनमें से 'मेरा यार बना दुल्हा', 'डोली चढ़ के दुल्हन ससुराल चली', 'आज मेरे यार की शादी है', और 'बाबुल की दुआएं लेती जा' आदि हैं। चार दशक लंबे करियर में रविशंकर ने करीब 200 फिल्मों और गैर फिल्मी गानों में अपना संगीत दिया। 

राज्यसभा के सांसद

वहीं साल 1986 से 1992 तक पंडित रविशंकर राज्यसभा के मनोनीत सदस्य रहे। साल 1999 में पंडित रविशंकर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्होंने तीन ग्रैमी अवॉर्ड भी अपने नाम किए। साल 2000 तक वह लगातार अपनी प्रस्तुति देते रहे। पंडित रविशंकर ने कई बार अपनी बेटी अनुष्का शंकर से साथ भी प्रस्तुति दी। 

मृत्यु

सैन डिएगो में 11 दिसंबर 2012 को 92 साल की उम्र में फेमस सितारवादक पंडित रविशंकर की मृत्यु हो गई।

All the updates here:

अन्य न्यूज़