Irrfan Khan Death Anniversary: ऐसा अभिनेता जिनकी आंखें भी करती थीं अभिनय, बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में जमाई थी अपनी धाक

Irrfan Khan
Prabhasakshi

इरफान खान को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता था। कहा जाता था कि एक्टर की आंखें भी बेहतरीन अभियन करती हैं। आज यानी की 29 अप्रैल को इरफान खान की तीसरी पुण्यतिथि है।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान आज ही के दिन यानी की 29 अप्रैल को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे। एक्टर के निधन से न सिर्प उनके फैंस बल्कि बॉलीवुड को भी बड़ा झटका लगा था। लंबी बीमारी से जूझ रहे इरफान खान ने 29 अप्रैल 2020 को 53 साल की उम्र में मुंबई के अस्पताल में इलाज के दौरान आखिरी सांस ली थी। इरफान खान के फैंस न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी हैं। आज भी लोग इरफान को उनकी एक्टिंग के लिए याद करते हैं। इरफान ने उम्दा और बेहतरीन एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई थी। आइए जानते हैं इरफान के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें... 

जन्म और शिक्षा

भारत के राजस्थान राज्य में साल 1967 में इरफान का जन्म एक पठानी मुस्लिम परिवार में हुआ था। राजस्थान से ही उन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद जब इरफान पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे थे। तभी उन्होंने नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया था। इस ड्रामा स्कूल में पढ़ाई के लिए उनकी स्कॉलरशिप का आवेदन को स्वीकार कर लिया था। जिसके बाद इरफान ने दिल्ली में स्थिति एक्टिंग के इस कॉलेजी में दाखिला ले लिया था। हालांकि इरफान क्रिकेटर बनना चाहते थे। लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

छोटे पर्दे पर एक्टिंग

इरफान खान अपनी एक्टिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह मुंबई चले गए। यहां पर इरफान ने फिल्मों के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया। हालांकि इरफान के शुरूआती दिन काफी संघर्ष भरे खे। इरफान को फिल्मों के बजाय टीवी सीरियल में छोटे-मोटे रोल मिलने लगे थे। इरफान ने अपने करियर की शुरूआत बतौर जूनियर एक्टर की थी। वह कई हिंदी सीरियल का हिस्सा रह चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: Satyajit Ray Death Anniversary: 32 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले सत्यजीत रे को ऐसे मिला ऑस्कर, बदल दिया था सिनेमा का रूप

फिल्मी करियर

साल 1988 में 'सलाम बॉम्बे' फिल्म में इरफान को एक छोटा सा रोल मिला था। लेकिन बाद में इरफान के इस रोल को फिल्म से हटा दिया गया। साल 2001 में 'द वारियर' फिल्म से इरफान की जिंदगी बदल गई। इस फिल्म के बाद से इरफान को कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा। साल 2004 में ‘हासिल’ फिल्म में इरफान को एक नेगेटिव किरदार में देखा गया था। इस किरदार के लिए इरफान को खूब तारीफ मिली थी।

'रोग' फिल्म

इरफान खान को बतौर लीड रोल अपनी पहली फिल्म साल 2005 में मिली थी। इस फिल्म का नाम रोग था। जिसमें इरफान ने एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन इस फिल्म में इरफान की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था। इसी फिल्म से इराफान की खूबसूरत आखों को नोटिस किया गया। कहा जाता था कि इरफान की आंखें दमदार अभियन करती हैं। 

इसके बाद साल 2007 में इरफान ने लाइफ इन ए मेट्रो की। फिर एसिड फैक्ट्री, न्यूयॉर्क, पान सिंह तोमर, हैदर, पीकू, तलवार, जज्बा, हिंदी मीडियम समेत कई फिल्मों में अभिनय करते हुए देखा गया। इन फिल्मों के लिए इरफान को कई अवॉर्ड भी मिले। बता दें कि इरफान ने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी काम किया था।

अवॉर्ड

साल 2011 में इरफान खान को भारत सरकार द्वारा पद्म श्री अवार्ड दिया जा चुका है।

साल 2003 में फिल्म 'हासिल' के लिए अभिनेता को इनका पहला फिल्मफेयर खिताब नेगेटिव किरदार के लिए दिया गया।

साल 2007 में 'लाइफ इन मेट्रो' फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया। 

वहीं साल 2008 में IIFA पुरस्कार भी दिया गया था। 

साल 2012 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए इरफान को पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। 

फिल्म पान सिंह तोमर के लिए उन्हें फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड भी मिल चुका है।

इरफान को स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए सेंट्रल ओहियो फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन की तरफ से सर्वश्रेष्ठ एन्सेबल अवार्ड दिया गया था।

मौत

इरफान खान ने 53 साल की उम्र में करीब 70 फिल्मों में काम किया था। जिसमें बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्में शामिल हैं। इरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे और उन्होंने इस बीमारी से एक लंबी लड़ाई लड़ी। लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गए। मजह 53 साल की उम्र में 29 अप्रैल 2020 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़