Bala Saheb Thackeray Birth Anniversary: न CM बने, न चुनाव लड़ा, फिर भी Maharashtra के 'सुप्रीम कंट्रोल' थे बाला साहेब ठाकरे

Bala Saheb Thackeray
प्रतिरूप फोटो
ANI

आज ही के दिन महाराष्ट्र के फेमस राजनीतिज्ञ और शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे का जन्म हुआ था। आपको जानकर हैरानी होगी की बाला साहेब जो महाराष्ट्र की राजनीति में अहम जगह रखते थे, उन्होंने कभी खुद चुनाव नहीं लड़ा था।

महाराष्ट्र के फेमस राजनीतिज्ञ और शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे का 23 जनवरी को जन्म हुआ था। देश भर की राजनीति में आज भी बाला साहेब ठाकरे का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी की बाला साहेब जो महाराष्ट्र की राजनीति में अहम जगह रखते थे, उन्होंने कभी खुद चुनाव नहीं लड़ा था। लोग उनको लोक कल्याण और महाराष्ट्र के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए सम्मान देते हैं। बाला साहेब ठाकरे ने कभी मूल मान्यताओं से कभी समझौता नहीं किया था। तो आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर बाला साहेब ठाकरे के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म और परिवार

पुणे में 23 जनवरी 1926 को बाला साहेब ठाकरे का जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम केशव सीताराम ठाकरे था, जोकि एक सामाजिक कार्यकर्ता थे। उनके पिता 'प्रबोधन' नामक मैगजीन चलाते थे। उन्होंने साल 1950 के दशक में महाराष्ट्र राज्य बनाने में मदद की थी।

इसे भी पढ़ें: Queen Victoria Death Anniversary: भारत पर 63 साल तक किया राज, ऐसी थी Britain की महारानी क्वीन विक्टोरिया की जिंदगी

कार्टूनिस्ट से राजनीति तक सफर

बता दें कि बाला साहेब ठाकरे ने फेमस कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण के साथ काम किया था। यह कार्टून जापान के डेली न्यूज पेपर 'द न्यूयॉर्क टाइम' और 'द असाही शिंबुन' के संडे एडिशन में छपा करते थे। साल 1960 में बाला साहेब ठाकरे पूरी से राजनीति में सक्रिय हो गए थे। वह अपने भाई के साथ मार्मिक नामक साप्ताहिक अखबार निकाला था। फिर साल 1966 में मराठी माणुस को हक दिलाने के लिए बाला साहेब ठाकरे ने शिवसेना की स्थापना की। लेकिन बाला साहेब ठाकरे ने कभी खुद चुनाव नहीं लड़ा था, लेकिन उन्होंने कई बार किंगमेकर की भूमिका निभाई।

हिंदूवादी नेता

पूरे देश में बाला साहेब ठाकरे को हिंदूवादी नेता के रूप में जाने जाते थे। इसका उदाहरण बाबरी मस्जिद गिराने के मामले में भी देखा गया था। जब अयोध्या में बाबरी ढांचा गिराया गया तो इसकी जिम्मेदारी कोई नहीं ले रहा था। तब बाल ठाकरे खुलकर सामने आए और कहा कि शिवसैनिकों ने ढांचे को गिराया है। वहीं साल 1995 में शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन की सरकार भी बनाई थी।


मृत्यु

वहीं 17 नवंबर 2012 को 88 साल की उम्र में बाला साहेब ठाकरे ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़