Nutan Birth Anniversary: मिस इंडिया का पहला खिताब पाने वाली पहली एक्ट्रेस थीं नूतन, अफेयर की अफवाह सुन एक्टर को जड़ दिया था थप्पड़

आज ही के दिन यानी की 04 जून को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस नूतन का जन्म हुआ था। उन्होंने महज 14 साल की उम्र से फिल्मों में काम करना शुरूकर दिया था। अभिनेत्री के काम को पसंद करने वाले आज भी कम नहीं हैं।
अपनी अदाकारी से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री नूतन का 04 जून को जन्म हुआ था। भले ही नूतन अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन शानदार कलाकार के तौर पर वह आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं। अभिनेत्री के काम को पसंद करने वाले आज भी कम नहीं हैं। तो आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर एक्ट्रेस नूतन के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...
जन्म और परिवार
मुंबई में 04 जून 1936 को नूतन का जन्म हुआ था। इनके पिता डायरेक्टर और कवि कुमारसेन समर्थ थे। जबकि मां शोभना समर्थ खुद एक दिग्गज कलाकार थीं। ऐसे में नूतन को बचपन से फिल्मी माहौल मिला था। वह अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं।
इसे भी पढ़ें: SP Balasubrahmanyam Birth Anniversary: सुरों के बादशाह थे एसपी बालासुब्रमण्यम, पहले गाने से बनाई थी बॉलीवुड में पहचान
फिल्मी सफर
महज 14 साल की उम्र से नूतन ने फिल्मी दुनिया में एंट्री कर ली थी। 14 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म 'हमारी बेटी' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म का निर्देशन एक्ट्रेस की मां शोभना समर्थ ने किया था। जिसके बाद एक्ट्रेस ने 'अनाड़ी', 'कर्मा', 'मेरी जंग', 'छलिया', 'मैं तुलसी तेरे आंगन की', 'पेइंग गेस्ट' और 'सौदागर' जैसी फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने करीब 70 फिल्मों में अभिनय किया था।
पर्सनल लाइफ
बता दें कि साल 1959 में नूतन ने रजनीश बहल से शादी की थी। जोकि इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट कमांडर थे। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम मोहनीश बहल हैं और वह भी एक अभिनेता हैं। नूतन 'मिस इंडिया' का खिताब पाने वाली पहली एक्ट्रेस थीं। किरदार की मांग के हिसाब से एक्ट्रेस बोल्ड कपड़े पहना करती थीं। साल 1958 में आई फिल्म 'दिल्ली का ठग' में एक्ट्रेस ने स्विम सूट पहना था।
एक्टर को मारा था थप्पड़
बताया जाता है कि वह फिल्म के सेट पर खामोश रहती थीं। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नूतन की संजीव कुमार से दोस्ती हो गई। दोनों की दोस्ती देखकर उनके अफेयर की अफवाह उड़ने लगी। एक दिन एक्ट्रेस ने मैग्जीन में यह खबर पढ़ ली। बाद में उनको पता चला कि अभिनेता संजीव कुमार उस अफवाह को फैला रहे हैं, हालांकि यह गलतफहमी थी। लेकिन यह जानकर उन्होंने संजीव कुमार को तमाचा जड़ दिया था।
मृत्यु
वहीं 21 फरवरी 1991 में ब्रेस्ट कैंसर के चलते नूतन के इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
अन्य न्यूज़