Om Puri Birth Anniversary: कभी दुकान पर धोते थे बर्तन, फिर ओम पुरी ने हॉलीवुड तक जमाई अपनी धाक

Om Puri
Creative Commons licenses

अभिनेता ओम पुरी का 18 अक्तूबर को जन्म हुआ था। हालांकि ओम पुरी का बचपन काफी गरीबी में बीता था, लेकिन फिर किस्मत ने करवट ली और उन्होंने हिंदी सिनेमा में खूब नाम कमाया। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में करीब 300 से भी ज्यादा अलग-अलग भाषाओं में काम किया था।

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाने वाले अभिनेता ओम पुरी का 18 अक्तूबर को जन्म हुआ था। उनका असली नाम ओम राजेश पुरी था। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग और दमदार आवाज से सभी का दिल जीता था। हालांकि ओमपुरी का बचपन काफी गरीबी में बीता था, लेकिन फिर किस्मत ने करवट ली और उन्होंने हिंदी सिनेमा में खूब नाम कमाया। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में करीब 300 से भी ज्यादा अलग-अलग भाषाओं में काम किया था। तो आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर अभिनेता ओम पुरी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म और परिवार

पंजाब के पटियाला में 18 अक्तूबर 1950 को अभिनेता ओमपुरी का जन्म हुआ था। उन्होंने अपनी मेहनत, लगन और संघर्ष के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी ज्यादा खराब थी कि उन्होंने महज 6 साल की उम्र से चाय की दुकान पर बर्तन धोने का काम करना शुरूकर दिया था। उनके पिता को चोरी के झूठे आरोप में जेल तक जाना पड़ा था। लेकिन ओमपुरी ने मुश्किलों के सामने हार नहीं मानी और सभी परिस्थितियों का डटकर सामना किया।

इसे भी पढ़ें: Ashok Kumar Birth Anniversary: वकालत की राह छोड़ पकड़ी अभिनय की दुनिया, ऐसे बने अशोक कुमार हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार

अभिनय सफर

आपको जानकर हैरानी होगी कि ओमपुरी का सपना ट्रेन ड्राइवर बनना था, लेकिन किस्मत ने उनको अभिनय की दुनिया में पहुचा दिया था। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय की बारीकियां सीखीं और यहीं से उनके अभिनय सफर की शुरूआत हुई थी। ओमपुरी की पहली मराठी फिल्म 'घासीराम कोतवाल' थी। लेकिन अभिनेता को असली पहचान साल 1980 में आई फिल्म 'आक्रोश' से मिली थी। इस फिल्म में ओमपुरी के गंभीर अभिनय ने दर्शकों के दिलों को झझकोर दिया था।

ओम पुरी की फिल्में

अभिनेता ओमपुरी ने अर्ध सत्य, जाने भी दो यारों, अरोहण, हेरा फेरी और मालामाल वीकली जैसी यादगार फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाया था। उन्होंने सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया था। ओमपुरी ने वुल्फ, द घोस्ट एंड द डार्कनेस और सिटी ऑफ जॉय जैसी फिल्मों में काम किया था।

निजी जिंदगी

अभिनेता ओम पुरी की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही थी। लेकिन उन्होंने हमेशा अपने काम को पहले प्राथमिकता दी। उनको कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले थे, जिसमें नेशनल अवॉर्ड भी शामिल था।

मृत्यु

वहीं 06 अगस्त 2017 को 66 साल की उम्र में अभिनेता ओमपुरी ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़