Sridevi Birth Anniversary: बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार थीं श्रीदेवी, हीरो से ज्यादा चार्ज करती थी पैसे

तमिलनाडु के मीनमपट्टी गांव में 13 अगस्त 1963 को श्रीदेवी का जन्म हुआ था। हालांकि उनका बचपन आम बच्चों जैसा नहीं था। क्योंकि उन्होंने कम उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। श्रीदेवी ने अपनी मेहनत, डेडिकेशन और बेहतरीन अदाकारी के दम पर बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार बनीं।
आज ही के दिन यानी की हिंदी सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी का 13 अगस्त को जन्म हुआ था। भले की श्रीदेवी आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज भी उनकी यादें फैंस के दिलों में जिंदा हैं। अगर आज श्री इस दुनिया में होती, तो वह अपना 62वां जन्मदिन मना रही होती। श्रीदेवी इतनी अधिक खूबसूरत थीं, जिन्होंने कई लोगों की अपनी खूबसूरती और अभिनय प्रतिभा से लट्टू बनाया था। तो आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर एक्ट्रेस श्रीदेवी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...
जन्म और परिवार
तमिलनाडु के मीनमपट्टी गांव में 13 अगस्त 1963 को श्रीदेवी का जन्म हुआ था। हालांकि उनका बचपन आम बच्चों जैसा नहीं था। क्योंकि उन्होंने कम उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। श्रीदेवी ने अपनी मेहनत, डेडिकेशन और बेहतरीन अदाकारी के दम पर बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार बनीं।
इसे भी पढ़ें: Marilyn Monroe Death Anniversary: तीन शादियों के बाद भी प्यार को तरसती रहीं मर्लिन मुनरो, आज भी राज है एक्ट्रेस की मौत
फिल्मी करियर
जिस उम्र में बच्चे खेलते हैं और स्कूल जाते हैं, वहीं महज 4 साल की उम्र में श्रीदेवी ने कैमरे के सामने अभिनय करना शुरूकर दिया था। उन्होंने पहला अभिनय तमिल फिल्म 'कंधन करुणई' में एक बाल कलाकार के तौर पर किया था।तमिल फिल्मों में सफल शुरुआत के बाद एक्ट्रेस से 9 साल की उम्र में हिंदी फिल्म 'मेरा नाम रानी' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। श्री की बचपन से ही अभिनय की पकड़ इतनी मजबूत थी कि वह किरदार में ढल जाती थीं।
सुपरस्टारडम की शुरुआत
साल 1979 में एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा में 'सोलहवां सावन' से अभिनेत्री के रूप में खुद को स्थापित कर लिया। लेकिन उनको असली पहचान साल 1983 में आई फिल्म 'हिम्मतवाला' से मिली थी। इस फिल्म में श्रीदेवी के डांस और डायलॉग डिलीवरी ने दर्शकों के दिल जीत लिए थे। इसके बाद 80 और 90 का दशक श्रीदेवी के नाम रहा। फिल्मों में श्री की मौजूदगी हिट की गारंटी मानी जाती थी। श्रीदेवी की लोकप्रियता के बल पर निर्माता-निर्देशक फिल्में बनाते थे।
हीरो से बड़ी स्टार बनीं श्रीदेवी
श्रीदेवी को न सिर्फ दर्शकों से प्यार मिला, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्ट्रेस को एक अलग दर्जा प्राप्त हुआ। जिस दौर में हीरो को फिल्म का केंद्र माना जाता था। उस दौर में श्रीदेवी ने फिल्मों में ऐसे किरदार निभाए, जिनमें पूरी कहानी उनके इर्द-गिर्द घूमती थी।
फिल्में
श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर में करीब 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है। जिनमें 'लम्हे', 'चालबाज', 'चांदनी', 'मिस्टर इंडिया', 'जुदाई', 'नगीना' और 'खुदा गवाह' जैसी फिल्मों में एक्ट्रेस के रोल को आज भी याद किया जाता है। वहीं शादी और परिवार की जिम्मेदारियां संभालने के बाद अभिनेत्री ने साल 2017 में फिल्म 'मॉम' से फिर बड़े पर्दे पर वापसी की थी।
मृत्यु
वहीं 24 फरवरी 2018 को दुबई में एक पारिवारिक समारोह के दौरान बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मृत्यु हो गई।
अन्य न्यूज़












