Interview: BSP MP Danish Ali ने दोहराया- न्याय नहीं मिला तो सांसदी छोड़ दूँगा

Danish Ali
ANI

दानिश अली ने कहा कि मैंने ज्यादा कुछ नहीं कहा था। रमेश बिधूड़ी चंद्रयान-3 की सफलता पर बोल रहे थे, मैंने उनके वाक्य को थोड़ा करेक्ट करने की कोशिश की, लेकिन वह भड़क गए, फिर जो उन्होंने अपने श्रीमुख से जहरीले बोल बोले, उसे पूरी दुनिया ने सुना।

संसद में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा सांसद दानिश अली को आतंकवादी कहने पर सियासत में बवाल मच गया है। पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है आरोपी सांसद पर कार्रवाही की मांग को लेकर। पीड़ित सांसद खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। भावुक होकर बयान दे रहे हैं कि अगर न्याय नहीं मिला तो सांसदी छोड़ दूंगा। घटना की शाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी उनसे मिलने पहुंचे। पूरे प्रकरण पर पत्रकार डॉ. रमेश ठाकुर ने उनसे बातचीत की। पेश हैं बातचीत के मुख्य हिस्से-

प्रश्नः वाकया क्या हुआ था, जो नौबत यहां तक आ गई?

उत्तर- मैंने ज्यादा कुछ नहीं कहा था। रमेश बिधूड़ी चंद्रयान-3 की सफलता पर बोल रहे थे, मैंने उनके वाक्य को थोड़ा करेक्ट करने की कोशिश की, लेकिन वह भड़क गए, फिर जो उन्होंने अपने श्रीमुख से जहरीले बोल बोले, उसे पूरी दुनिया ने सुना। मैं, थोड़ी देर के लिए खुद सदन में सन्न भी रह गया, कि आखिर मेरा गुनाह क्या था। देखिए, रमेश बिधूड़ी ने अपने गंदे अल्फाजों से बता दिया है कि मुसलमानों की प्रति भाजपा की यही सोच है।

इसे भी पढ़ें: Interview: अतीक अहमद की नहीं, बाहुबली कल्चर और सियासी गठजोड़ की कहानी है दा पूर्वांचल फाइल्स: अभिजीत सिन्हा

प्रश्नः राहुल गांधी भी आपसे मिलने पहुंचे, क्या कहा उन्होंने?

उत्तर- राहुलजी ने कहा कि इस लड़ाई में वह मेरे साथ हैं। साथ ही विपक्ष के सभी दल भी उनके साथ हैं। प्रकरण के बाद से ही मैं बहुत दुखी था। आंखों में बार-बार आंसू आ जाते हैं। मैं किसी से कुछ कह-बोल नहीं पा रहा हूं। ऐसे में राहुलजी ने मेरे आवास पहुंचकर मेरी हिम्मत बढ़ाई, मुझे संबल दिया। अच्छा महसूस कर रहा हूं कि इस लड़ाई में लोग मेरे साथ हैं।

प्रश्नः वाजिब न्याय नहीं मिला तो, अगला कदम क्या होगा आपका?

उत्तर- भाजपाई खुद को संस्कारी बताते हैं। सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं, तो मुझे उम्मीद है मेरे साथ प्रधानमंत्री न्याय करेंगे। हालांकि, मैंने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखी है और प्रिविलेज कमेटी में भेजने की मांग की है। भाजपा सांसद सत्ता के नशे में हैं, वो एक निर्वाचित सदस्य के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं, तो सोचो एक सामान्य व्यक्ति के साथ कैसे बर्ताव करते होंगे। उम्मीद है, न्याय मिलेगा, स्पीकर जांच कराएंगे। वरना, मैं सांसदी छोड़ दूंगा।

प्रश्नः आपने कहा ये पूरे कौम का अपमान है?

उत्तर- जी, उनका मकसद यही था। वैसे, व्यक्ति विशेष पर बोलने और पूरी जमात पर कटाक्ष करने की परिपाटी भाजपाईयों ने ही शुरू की है। जब, राहुल गांधी एक भगोड़े पर वाजिब टिप्पणी करते हैं, तो भाजपा पूरे मोदी समाज से और पिछड़ा वर्ग से जोड़कर बखेड़ा खड़ा कर देती है। उनकी सांसदी छीन ली जाती है। मेरे साथ जो हुआ, उससे गंदा और कुछ नहीं हो सकता। ये बर्दाश्त से बाहर है। मैं कानूनी लड़ाई भी लडूंगा।

प्रश्नः भाजपा ने शोकॉज नोटिस दे दिया है आरोपी सांसद को?

उत्तर- ये सब नौटंकीबाज हैं। जांच करने वाले भी इन्हीं के लोग होंगे? भला अपने सांसद पर कोई हाथ क्यों डालेगा? लोकसभा स्पीकर ने भी बिधूड़ी को मात्र चेतावनी दी हैं, जो पर्याप्त नहीं है। मेरी मांग है कि बिधूड़ी का सदन से निलंबन हो, पार्टी से बर्खास्त किया जाए और उचित कानूनी कार्रवाई हो। उन्होंने पूरे मुस्लिम समाज को आतंकवादी कहा है। इस देश में जितना अधिकार दूसरे धर्मों का है, उतना ही हमारा।

प्रश्नः आपकी पार्टी का रुख क्या है, मायावती जी से बात हुई है आपकी?

उत्तर- फिलहाल, जो मेरा स्टैंड है, वही पार्टी का भी। शीर्ष नेतृत्व से बात हुई है। बहनजी की भी प्रतिक्रिया आई है। नाराज हैं वो। मुझे लखनऊ बुलाया है जहां पार्टी नेताओं के साथ मंथन होगा, उसके बाद आगे की रणनीति भी बनाई जाएगी।

-डॉ. रमेश ठाकुर

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़