Kashmir में Lal Chowk से BJP Candidate Engineer Ejaz Hussain को मिल रहा समर्थन बड़े बदलाव का संकेत है
हम आपको बता दें कि इंजीनियर ऐजाज हुसैन के साथ बड़ी संख्या में घाटी के युवा हैं और डीडीसी सदस्य के रूप में भी उनके कार्य को काफी सराहा जाता है। लोगों की मदद के लिए उनका हमेशा उपलब्ध रहना उनकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण है।
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की ओर से नामांकन दाखिल किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में लाल चौक श्रीनगर से भाजपा उम्मीदवार इंजीनियर ऐजाज हुसैन ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। हम आपको बता दें कि इंजीनियर ऐजाज हुसैन भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय नेताओं में शुमार हैं। हम आपको याद दिला दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद यहां पहला चुनाव डीडीसी का हुआ था और उस दौरान इंजीनियर ऐजाज हुसैन ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल कर घाटी में पहली बार कमल खिला दिया था। भाजपा को उम्मीद है कि इंजीनियर ऐजाज हुसैन की लोकप्रियता का फायदा उसे विधानसभा चुनावों में भी होगा।
हम आपको बता दें कि इंजीनियर ऐजाज हुसैन के साथ बड़ी संख्या में घाटी के युवा हैं और डीडीसी सदस्य के रूप में भी उनके कार्य को काफी सराहा जाता है। लोगों की मदद के लिए उनका हमेशा उपलब्ध रहना उनकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण है। इसके अलावा लाल चौक से भाजपा का उम्मीदवार इसलिए भी मायने रखता है कि यह वही इलाका है जहां एक समय आतंक और अलगाववादियों का राज था लेकिन लाल चौक पर आज शान से आसमान को छूता तिरंगा लहरा रहा है और वहां अब पर्यटकों का जमावड़ा बिना किसी खौफ के लगता है। लाल चौक पर जहां पहले शाम के बाद कोई नहीं दिखाई देता था आज वहां देर रात तक चहल पहल रहती है और विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को देखकर लोग कश्मीरी संस्कृति के विभिन्न पहलुओं से रूबरू होते हैं। हम आपको याद दिला दें कि नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेता के रूप में जब तिरंगा यात्रा का लाल चौक तक नेतृत्व किया था तब वहां तिरंगा फहराने का मतलब जान से खेलना था लेकिन उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद कश्मीर ऐसा बदला कि आज लाल चौक का शांत और खुशहाल नजारा पूरे कश्मीर के बदलाव को प्रतिबिंबित करता है। अगर आप हाल ही में कभी लाल चौक गये होंगे तो आपने देखा होगा कि कैसे स्मार्ट सिटी अभियान के तहत इस क्षेत्र का कायाकल्प हो गया है।
इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir Elections: 6 सितंबर को घोषणापत्र जारी करेंगे अमित शाह, जम्मू में करेंगे प्रचार अभियान की शुरूआत
इस क्षेत्र में किये गये विकास के बलबूते भाजपा को उम्मीद है कि यहां की जनता इस बार परिवारवादी दलों की बजाय उसका साथ देगी। भाजपा को उम्मीद है कि उसके युवा प्रत्याशी यह सीट जीतकर विधानसभा में अवश्य ही पहुँचेंगे। जहां तक इंजीनियर ऐजाज हुसैन की बात है तो आपको बता दें कि उन्होंने नामांकन दाखिल करने से पहले एक भव्य रोड शो निकाला। इस दौरान प्रभासाक्षी से बात करते हुए इंजीनियर ऐजाज़ हुसैन ने कहा कि 70 साल तक राज करने वाले उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा कि घाटी के युवा और अन्य लोग बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने बीजेपी के जरिए ही विकास देखा है। वहीं इंजीनियर ऐजाज के समर्थकों ने भी कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव भाजपा ही जीतेगी तथा एनसी और पीडीपी को कोई समर्थन नहीं मिलेगा। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में, 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान होना है जबकि मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।
अन्य न्यूज़