Valentine's Day Intimacy Tips । जोश में होश खोने की न करें गलती, बिस्तर पर बरते ये सावधानियां

Valentines Day Intimacy Tips
Prabhasakshi
एकता । Feb 14 2023 6:30PM

इस साल 14 फरवरी पर अपने पार्टनर को कुछ अलग और खास देकर सरप्राइज देना चाहते हैं तो एक बढ़िया सेक्स सेशन से बेहतर शायद ही कुछ और हो सकता है। रिश्ते में सेक्स की अहमियत किसी से छुपी नहीं है। इसलिए प्यार के सबसे बड़े त्यौहार की शाम इंटिमेसी के तड़के के बिना अधूरी है।

लेडीज एंड जेंटलमैन, साल का सबसे रोमांटिक दिन, वैलेंटाइन डे आपके दरवाजे पर दस्तक दे चुका है। आज के दिन को ख़ास बनाने के लिए आपने ढेर सारी तैयारियां कर ली होंगी। लेकिन अगर आप इस साल 14 फरवरी पर अपने पार्टनर को कुछ अलग और खास देकर सरप्राइज देना चाहते हैं तो एक बढ़िया सेक्स सेशन से बेहतर शायद ही कुछ और हो सकता है। रिश्ते में सेक्स की अहमियत किसी से छुपी नहीं है। इसलिए प्यार के सबसे बड़े त्यौहार की शाम इंटिमेसी के तड़के के बिना अधूरी है। वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ एक रोमांस और मजे से भरपूर सेक्स सेशन हर कोई डिसर्व करता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप जोश में आकर अपने होश ही खो दें। वैलेंटाइन डे पर सेक्स को लेकर उत्साहित होना सामन्य भावना है। मगर इस दौरान आपको कुछ सावधानियां बरतने की भी जरूरत है ताकि बाद में आपको किसी तरह के झंझट में न फंसना पड़ें। चलिए हम आपको बताते हैं कि वैलेंटाइन डे पर सेक्स सेशन में शामिल होने के दौरान आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

सेक्स के बारे में बात करना जरुरी

वैलेंटाइन डे पर सेक्स सेशन में शामिल होने से पहले पार्टनर के साथ एक बार इस मुद्दे पर चर्चा जरूर करें। चाहें आपका रिश्ता नया हो या फिर पुराना, सेक्स से पहले पार्टनर की अनुमति लेना जरुरी है। प्यार में जोर-जबरदस्ती की कोई जगह नहीं होती है। इसलिए रात कैसे बितानी है, क्या करना है, कैसे करना है, यह सारी बातें पहले ही कर लें।

इसे भी पढ़ें: Chocolate For Romantic Nights । डार्क चॉकलेट से रोमांटिक रातों के मजे हो जाते हैं डबल, परफॉरमेंस में भी होता है सुधार

प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना न भूलें

वैलेंटाइन डे पर पार्टनर से सेक्स करने की अनुमति मिल गयी है तो जोश में होश खोने की गलती बिलकुल भी न करें। सेक्स के दौरान प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना बेहद जरुरी है। बिना प्रोटेक्शन के सेक्स करने से प्रेग्नेंट होने और संक्रमण फैलने का खतरा होता है। बाद में इन दोनों में से एक भी चीज होती है तो स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है, इसके साथ रिश्ता भी तनावपूर्ण हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: Happy Propose Day 2023 । हाल-ए-दिल बयां करते समय अपने क्रश के सामने न करें ये गलतियां, बिगड़ सकती है बनी बनाई बात

अपना पूरा फोकस सेक्स पर न रखें

वैलेंटाइन डे की शाम भले ही सेक्स के नाम हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपना पूरा फोकस इसी पर रखें। शाम में सेक्स सेशन में शामिल होने से पहले दिन में पार्टनर के साथ बाहर जाकर मूवी देख सकते हैं, इसके अलावा कही घूमने जाएँ। वहीं शाम में सेक्स सेशन से पहले फोरप्ले पर फोकस करें और धीरे-धीरे रोमांस की और आगे बढ़ें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़