कोरोना वायरस के डर के कारण MLB के इस सत्र में हिस्सा नहीं लेगे 10 अंपायर

sports

कोरोना वायरस के कारण इस बार लीग में केवल 60 मैचों का आयोजन होगा। एमएलबी में 76 पूर्णकालिक अंपायर हैं और इनमें से 20 से ज्यादा की उम्र 55 साल से अधिक है। स्वास्थ्य चिंताओं के कारण दस अंपायरों ने अंपायरिंग नहीं करने का फैसला किया है।

वाशिंगटन। मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) के लगभग दस अंपायरों ने कोरोना वायरस को देखते हुए स्वास्थ्य चिंताओं के कारण इस सत्र में अंपायरिंग नहीं करने का फैसला किया है। वायरस के कारण इस बार लीग में केवल 60 मैचों का आयोजन होगा। लीग 23 जुलाई से शुरू होगी लेकिन इसमें कुछ स्टार खिलाड़ी भी भाग नहीं लेंगे। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना महामारी के कारण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर विदेशी टूर्नामेंटों में खेलने के लिए तैयार

लॉस एंजिलिस डॉजर्स के पिचर डेविड प्राइस, सैन फ्रांसिस्को जाइंट्स के कैचर बस्टर पोसे और वाशिंगटन नेशनल्स के इनफील्डर रियान जिम्मरमैन उन लगभग एक दर्जन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस साल लीग में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। एमएलबी में 76 पूर्णकालिक अंपायर हैं और इनमें से 20 से ज्यादा की उम्र 55 साल से अधिक है। जो वेस्ट और गैरी वेस्ट से उम्रदराज अंपायर हैं। उनकी उम्र 67 साल है। जिन अंपायरों ने लीग से हटने का फैसला किया है उनका वेतन नहीं काटा जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़