जानें कौन है Gout Gout? जो 100 मीटर की रेस में उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए
दिग्गज धावक उसैन बोल्ट ने 100 मीटर की रेस में ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो अब तक नहीं टूटा है। बोल्ट ने ये रिकॉर्ड 2009 में बनाया था, अब 16 साल के धवाक गाउट गाउट दिग्गज उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ने से लगभग चूक गए हैं।
उसैन बोल्ट को दुनिया में हर कोई जानता है। दिग्गज धावक उसैन बोल्ट ने 100 मीटर की रेस में ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो अब तक नहीं टूटा है। बोल्ट ने ये रिकॉर्ड 2009 में बनाया था, अब 16 साल के धवाक गाउट गाउट दिग्गज उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ने से लगभग चूक गए हैं। बोल्ट ने 9.58 सेकंड में 100 मीटर की रेस पूरी की थी, वहीं गाउट गाउट ने 10.29 सेकंड में 100 मीटर का रेस खत्म की।
बस इसके बाद से ही चारों तरफ ऑस्ट्रेलियाई धावक गाउट गाउट का नाम गूंजने लगा। ऑस्ट्रेलियाई धावक ने ऑस्ट्रेलिया में हो रही क्वींसलैंड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ये कारनामा किया। वह रेस में अव्वल आए। रेस के दूसरे सबसे तेज धावक गाउट गाउट से करीब 10 कदम पीछे रहे। ऐसा कहा जा सकता है कि गाउट ने रेस में एकतरफा जीत दर्ज की।
कौन हैं गाउट गाउट?
बता दें कि गाउट गाउट का जन्म 29 दिसंबर, 2007 को ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में हुआ था। उनके माता-पिता सूडानी हैं। हालांकि, गाउट गाउट के माता-पिता ऑस्ट्रेलिया आकर बस गए थे, वह 15 साल की उम्र में भी कमाल कर चुके हैं। 2023 ऑस्ट्रेलिया जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने हिस्सा लिया था, जिसमें अंडर-18 की 200 मीटर रेस के फाइनल में जीत हासिल की थी। जनवरी में गाउट गाउट ने 200 मीटर की रेस 20.69 सेकंड में पूरी की थी।
अन्य न्यूज़