अभ्युदय सांघी और गीता राय ने मर्सीडीज ट्राफी 2019 के फाइनल्स में बनायी जगह

abhyudaya-sanghi-and-geeta-roy-created-space-in-the-mercedes-trophy-2019-finals

सांघी और राय ने क्रमश: 71.2 और 71.8 के स्कोर के साथ इस चरण के पहले दो क्वालीफिकेशन स्थान हासिल किये।

नोएडा। शहर के गोल्फर अभ्युदय सांघी और गीता राय ने नोएडा चरण के क्वालीफायर से बुधवार को यहां मर्सीडीज ट्राफी 2019 के राष्ट्रीय फाइनल्स में जगह बनायी। सांघी और राय ने क्रमश: 71.2 और 71.8 के स्कोर के साथ इस चरण के पहले दो क्वालीफिकेशन स्थान हासिल किये। 

इसे भी पढ़ें: कोट्रेल के पांच विकेट और हेतमेयर के शतक से जीता वेस्टइंडीज

मर्सीडीज ट्राफी का फाइनल 27 से 29 मार्च के बीच पुणे में खेला जाएगा। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़