फीफा रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनाना अगला लक्ष्य: AIFF अध्यक्ष चौबे

AIFF President Choubey
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

एआईएफएफ के नवीनतम ‘विजन 2047 न्यूजलेटर’ में चौबे ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट में म्यांमार और किर्गिस्तान पर जीत से भारत को अपनी फीफा रैंकिंग में सुधार करने में मदद मिली, जबकि एक राज्य के रूप में मणिपुर ने शानदार मेजबान होने का सबूत दिया।’’

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने शनिवार को कहा कि भारतीय टीम का अगला लक्ष्य फीफा रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनाना है। भारत हाल ही में त्रिकोणीय टूर्नामेंट (भारत, म्यांमार और किर्गिस्तान)  खिताबी जीत से ताजा फीफा रैंकिंग में पांच स्थान की छलांग लगाकर 101वें स्थान पर है। एआईएफएफ के नवीनतम ‘विजन 2047 न्यूजलेटर’ में चौबे ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट में म्यांमार और किर्गिस्तान पर जीत से भारत को अपनी फीफा रैंकिंग में सुधार करने में मदद मिली, जबकि एक राज्य के रूप में मणिपुर ने शानदार मेजबान होने का सबूत दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी 101वें स्थान पर हैं, हमारा अगला ध्यान 100 अंक की बाधा को पार करना है।  इसके लिए हम प्रयास करेंगे और आगे बढ़ेंगे।’’ भारत ने 1992 में शुरू हुई फीफा रैंकिंग प्रणाली  में रुस्तम अकरमोव के नेतृत्व में फरवरी 1996 में अब तक की सर्वश्रेष्ठ 94वीं रैंकिंग हासिल की थी। देश 1993 (99वें), 2017 (96वें) और 2018 (96वें) में शीर्ष 100 में पहुंचने में सफल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़