जापान ओपन में सभी की निगाहें टिकी होगी पीवी सिंधू पर

All eyes in the Japan Open on Indus
[email protected] । Sep 18 2017 4:54PM

हाल में कोरिया ओपन में चैम्पियन बनी पी वी सिंधू से यहां क्वालीफायर के साथ शुरू होने वाले 325,000 डालर इनामी राशि के जापान ओपन में तीसरा सुपर सीरीज खिताब अपने नाम करने की कोशिश करेंगी जबकि किदाम्बी श्रीकांत और साइना नेहवाल भी इसमें भाग लेंगे।

तोक्यो। हाल में कोरिया ओपन में चैम्पियन बनी पी वी सिंधू से यहां क्वालीफायर के साथ शुरू होने वाले 325,000 डालर इनामी राशि के जापान ओपन में तीसरा सुपर सीरीज खिताब अपने नाम करने की कोशिश करेंगी जबकि किदाम्बी श्रीकांत और साइना नेहवाल भी इसमें भाग लेंगे। सिंधू ने पिछले हफ्ते कोरिया ओपन में मिनात्सु मितानी के खिलाफ दूसरा गेम गंवाने के बाद जीत दर्ज की थी और अब वह फिर इस हफ्ते शुरूआती दौर में जापानी खिलाड़ी से भिड़ेगी।

बाईस वर्षीय हैदराबादी ने कल विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करते हुए कोरिया ओपन में जापान की नोजोमी ओकुहारा को पराजित किया और सत्र का अपना दूसरा सुपर सीरीज खिताब अपने नाम किया। सिंधू लगातार तीसरे टूर्नामेंट में विश्व चैम्पियन ओकुहारा से भिड़ सकती हैं, अगर वह मितानी को हरा देती हैं और साथ ही ओकुहारा भी हांगकांग की चेयुंग एनगान यि के खिलाफ जीत दर्ज कर लेती हैं। दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत का सामना शुरूआती दौर में चीन के दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी तियान होऊवेई से होगा।

इंडोनेशिया सुपर सीरीज प्रीमियर और आस्ट्रेलिया सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले श्रीकांत सिंगापुर ओपन के भी फाइनल में पहुंचे थे। वह सात भिड़ंत में से छह में होऊवेई से हार चुके हैं और इनमें से पांच मैचों का फैसला अंतिम गेम से हुआ। ग्लास्गो विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदकधारी साइना को मांसपेशियों में थोड़ा खिंचाव था, वह थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेंगी। वह इस साल मलेशिया मास्टर्स में खिताब हासिल करने के लिये फाइनल्स में उन्हें हरा चुकी है।

गैर वरीय साइना दूसरे दौर में दो बार की पूर्व विश्व चैम्पियन और मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन से भिड़ सकती हैं, अगर यह स्पेनिश खिलाड़ी चीन की चेन जियाओजिन को पस्त कर देती हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन पी कश्यप डेनमार्क के एमिल होल्स्ट के खिलाफ क्वालीफायर में भिड़ेंगे तो मुख्य ड्रा में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। पुरूष एकल के मुख्य ड्रा में एच एस प्रणय, बी साई प्रणीत और वर्मा बंधु -समीर और सौरभ- भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे। अमेरिकी ओपन चैम्पियन प्रणय का सामना डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से होगा जबकि प्रणीत और समीर क्वालीफायर के खिलाफ भिड़ेंगे। वहीं सौरभ के लिये शुरूआती दौर में महान लिन डैन से सामना चुनौतीपूर्ण होगा।

प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की भिड़ंत शुरूआती दौर में थाईलैंड के डेचापोल पुआवारानुक्रो और सपसिरी ताएरत्नाचाई की पांचवीं वरीय जोड़ी से होगी जबकि अश्विनी पोनप्पा और सिक्की का सामना कोरिया की चांग ये ना और लि सो ही की तीसरी वरीय जोड़ी से होगा। क्वालीफाइंग दौर में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी का सामना जियान यि ली और झेन टिंग लिम की मलेशियाई जोड़ी से होगा जबकि सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भिड़ंत हिरोकात्सु हाशिमोटो और हिरोयुकी साएकी की स्थानीय जोड़ी से होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़