आनंद, गुजराती और स्वप्निल छठे दौर में जीते

Anand Gujrathi Swapnil win in sixth round of Isle of Man

पांच बार के चैम्पियन विश्वनाथन आनंद, विदित संतोष गुजराती और स्वप्निल एस धोपाडे ने यहां आइल आफ मैन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के छठे दौर में जीत दर्ज की। गुजराती दूसरे स्थान से सर्वश्रेष्ठ स्थान पर काबिज भारतीय हैं, उन्होंने काले मोहरों से खेलते हुए हमवतन हर्षा भारताकोटी को 42 चाल के बाद शिकस्त दी।

डगलस (आइल आफ मैन)। पांच बार के चैम्पियन विश्वनाथन आनंद, विदित संतोष गुजराती और स्वप्निल एस धोपाडे ने यहां आइल आफ मैन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के छठे दौर में जीत दर्ज की। गुजराती दूसरे स्थान से सर्वश्रेष्ठ स्थान पर काबिज भारतीय हैं, उन्होंने काले मोहरों से खेलते हुए हमवतन हर्षा भारताकोटी को 42 चाल के बाद शिकस्त दी। अब गुजराती का सामना विश्व चैम्पियन नार्वे के मैग्नस कार्लसन से होगा। छठे दौर के बाद आनंद और स्वप्निल 4.5 अंक लेकर 16 अन्य खिलाड़ियों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।

सफेद मोहरों से खेलते हुए आनंद ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेतुरमन को 51 चाल में पस्त कर दिया। अब वह अमेरिकी ग्रैंडमास्टर लेंडरमैन एलेक्सांद्र से भिड़ेंगे जबकि सेतुरमन का सामना स्पेन के वालेजो पोंस फ्रांसिस्को से होगा। स्वप्निल को नार्वे के ग्रैंडमास्टर तारी आर्यन की चुनौती से पार पाने में 49 चाल लगी। अब इस भारतीय का सामना हंगरी के ग्रैंडमास्टर रिचर्ड रैपोर्ट से होगा। विश्व कप की तीन बार की कांस्य पदकधारी हरिका द्रोणावल्ली ने होस्का जोवांका (इंग्लैंड) को शिकस्त दी और अब वह व्लादिमीर क्रैमनिक से भिड़ेंगी।

हरिका 3.5 अंक लेकर 41वें स्थान पर हैं। वहीं 12 वर्षीय आर प्राग्गनानधा ने स्वीडन के ग्रैंडमास्टर ग्रैंडेलियस निल्स से ड्रा खेला। अब इस युवा का सामना अर्मेनिया में जन्में अमेरिकी ग्रैंडमास्टर वारूजान अकोबियन से होगा। अन्य भारतीयों में सुनीलदत लिना नारायणन ने 65 चाल में हमवतन अधिबान बी को शिकस्त दी। कार्लसन 5.5 अंक लेकर शीर्ष पर हैं जबकि अमेरिका के फैबियानो कारूआना और नाकामुरा हिकारू छठे दौर के बाद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़