Ankit Gulia कांस्य पदक की दौड़ में, साजन भानवाला बाहर

Ankit Gulia
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

गुलिया ने 72 किग्रा भार वर्ग के मुकाबले में किर्गिस्तान के नूरझिगिट केनेशबेक उलु के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता से जीत हासिल की। भारत की तरफ से पदक के दावेदार साजन भानवाला 77 किग्रा भार वर्ग में हालांकि निराशाजनक तरीके से बाहर हो गए।

अंकित गुलिया रेपेचेज राउंड जीतने के बाद यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक की दौड़ में बने हुए हैं लेकिन साजन भानवाला समेत भारत के अन्य ग्रीको रोमन पहलवानों ने शुक्रवार को यहां निराशाजनक प्रदर्शन किया। गुलिया ने 72 किग्रा भार वर्ग के मुकाबले में किर्गिस्तान के नूरझिगिट केनेशबेक उलु के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता से जीत हासिल की। भारत की तरफ से पदक के दावेदार साजन भानवाला 77 किग्रा भार वर्ग में हालांकि निराशाजनक तरीके से बाहर हो गए।

उन्हें पहले दौर में तुर्की के यूनुस एमरे बसर से तकनीकी श्रेष्ठता से हार का सामना करना पड़ा। आशु 67 किग्रा भार वर्ग के कांस्य पदक के प्लेऑफमें किर्गिस्तान के रज्जाक बेउशेकीव से हार गए, जबकि रोहित दहिया 82 किग्रा वर्ग में क्वालीफिकेशन दौर से आगे नहीं बढ़ सके। उन्हें स्वीडन के क्रिस्टोफर जकारियास बर्ग ने हराया। सुनील कुमार 87 किग्रा भार वर्ग के कांस्य पदक के प्लेऑफ में स्वीडन के एलेक्स केसिडिस से हार गए, जबकि नरेंद्र चीमा को 97 किग्रा भार वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रिया के मार्कस रैगिंगर से हार का सामना करना पड़ा।

नवीन 130 किग्रा वर्ग में चीन के लिंगझे मेंग से हार गए। महिलाओं के वर्ग में सीतो (57 किग्रा) को बुल्गारिया की इवेलिना जॉर्जीवा निकोलोवा से हार का सामना करना पड़ा, जबकि सुमित्रा (62 किग्रा) बुल्गारिया की मिमी हिस्ट्रोवा से तकनीकी श्रेष्ठता से हार गईं। राधिका 68 किग्रा वर्ग में क्वार्टरफाइनल में चेक गणराज्य की एडेला हंजलिकोवा से हार गई। किरण 76 किग्रा भार वर्ग में चीन की जुआन वांग से सेमीफाइनल में हारने के बाद कजाकिस्तान की एलमीरा सिज्दिकोवा के खिलाफ कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगी। भारत के चोटी के पहलवान इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़