जोफ्रा आर्चर और जैसन राय पर लगा मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना

archer-roy-fined-15-percent-of-match-fee
[email protected] । Jun 4 2019 2:16PM

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद पर भी धीमी ओवर गति के कारण 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

नाटिंघम। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और बल्लेबाज जैसन राय पर पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने और अपमानजनक शब्दों के प्रयोग के कारण मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद पर भी धीमी ओवर गति के कारण 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उनकी टीम पर दस प्रतिशत जुर्माना लगा है चूंकि पाकिस्तानी टीम निर्धारित समय में एक ओवर पीछे थी। राय पर खिलाड़ियों की आचार संहिता की धारा 2.3 के उल्लंघन का आरोप हैजो अंतरराष्ट्रीय मैच में अश्लील भाषा के प्रयोग से संबंधित है।  

इसे भी पढ़ें: KKR के लगातार छठी हार के बाद दिनेश कार्तिक ने दिया ये बयान

यह घटना पाकिस्तान की पारी के 14वें ओवर की है जब राय ने मिसफील्डिंग के बाद अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया जो अंपायर ने सुन लिये थे।  आर्चर ने 27वें ओवर में अंपायर के फैसले पर असंतोष जताया। दोनों के अनुशासन रिकार्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया है। तीनों खिलाड़ियों ने अपराध और सजा स्वीकार कर ली जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़