अरपिंदर सिंह ने त्रिकूद फाइनल के लिये क्वालीफाई किया

Arpinder Singh qualifies for triple jump final at CWG
[email protected] । Apr 12 2018 12:33PM

भारत के अरपिंदर सिंह ने क्वालीफाइंग दौर में दूसरे स्थान पर रहकर राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूषों की त्रिकूद स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया। राष्ट्रमंडल खेल 2014 के कांस्य पदक विजेता अरपिंदर ने 16–39 मीटर की कूद लगाई।

गोल्ड कोस्ट। भारत के अरपिंदर सिंह ने क्वालीफाइंग दौर में दूसरे स्थान पर रहकर राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूषों की त्रिकूद स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया। राष्ट्रमंडल खेल 2014 के कांस्य पदक विजेता अरपिंदर ने 16–39 मीटर की कूद लगाई। राष्ट्रीय रिकार्डधारी अरपिंदर का सर्वश्रेष्ठ निजी रिकार्ड 17–17 मीटर का है। वह अपने ग्रुप में डोमिनिका के योर्डानिस गार्सिया से पीछे रहे जिन्होंने 16–75 मीटर का आंकड़ा छुआ। भारत के एवी राकेश बाबू ने 15–98 मीटर के प्रयास के साथ क्वालीफाई कर लिया। दोनों 14 अप्रैल को फाइनल में नजर आयेंगे। 

अरपिंदर ने कहा, ‘‘मेरे नये रोमानियाई कोच बेडरोस बेडरोसियन ने पिछले साल काफी मदद की थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर में बहुत खराब था तो मैने त्रिकूद चुनी। मेरा चचेरा भाई अंदीप यहां रहता है जो मेरी हौसलाअफजाई के लिये यहां आया था।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़