Asian Champions Trophy 2023 के मैच देखने हैं, तो ऐसे खरीद सकेंगे टिकट... जानें यहां

Asian Champions Trophy
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jul 21 2023 5:34PM

इस वर्ष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भारत के पास है। मगर सिर्फ भारत ही टूर्नामेंट का मेजबान नहीं है। भारत के अलावा कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, जापान और चीन की टीमें भी इस टूर्नामेंट की मेजबान है। शेड्यूल के मुताबिक भारत की टीम अपना अभियान 3 अगस्त को चीन के खिलाफ शुरू करेगी।

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी चेन्नई में होनी है। इस वर्ष टूर्नामेंट के मैच 3 अगस्त से 12 अगस्त तक चेन्नई में खेले जाएंगे। इस बेहद खास टूर्नामेंट में 9 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के मुकाबले चेन्नई के एग्मोर में स्थित मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में होंगे।

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का अनावरण भी हाल ही में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया था। बता दें कि हॉकी के इस बेहद खास टूर्नामेंट की टिकटों की कीमत भी जारी हो गई है। इस वर्ष ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से दर्शकों को टिकट मिलेगी। दोनों ही टिकटों की कीमतें और इन्हें कहां से और कैसे खरीदा जा सकता है, इसकी जानकारी साझा कर दी गई है।

बता दें कि इस वर्ष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भारत के पास है। मगर सिर्फ भारत ही टूर्नामेंट का मेजबान नहीं है। भारत के अलावा कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, जापान और चीन की टीमें भी इस टूर्नामेंट की मेजबान है। शेड्यूल के मुताबिक भारत की टीम अपना अभियान 3 अगस्त को चीन के खिलाफ शुरू करेगी। चीन के बाद भारत का मुकाबला जापान से चार अगस्त और मलेशिया से 6 अगस्त को होगा। इसके बाद भारत को कोरिया के साथ भिड़ना होगा। इसके बाद सबसे अहम मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच नौ अगस्त को खेला जाएगा।

ऐसे है टिकट की कीमत

टूर्नामेंट के टिकटों की कीमत भी सामने आ गई है। चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में मैच देखने के लिए अलग अलग कीमत पर फैंस को टिकट मिलेंगे। जानकारी के मुताबिक स्टेडियम के ईस्ट स्टैंड ब्लॉक ए और ईस्ट स्टैंड – ब्लॉक बी से मैच देखने के लिए फैंस को 400 रुपए की कीमत अदा कर टिकट खरीद सकते है। फैंस 300 रुपए की कीमत अदा कर फैंस साउथ स्टैंड – ब्लॉक ए और ब्लॉक बी से मैच देख सकेंगे। फैंस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से टिकट खरीद सकेंगे। जिन्हें ऑफलाइन टिकट खरीदने हैं उन्हें मैच वाले दिन ही स्टेडियम से टिकट खरीदना होगा। वहीं ऑनलाइन टिकट ticketgenie पर उपलब्ध है।

यहां देख सकेंगे लाइव मैच

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी पर भारतीय टीम ने तीन बार कब्जा किया है। इस बार टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला 11 अगस्त को होगा। वहीं 12 अगस्त को फाइनल मुकाबला होगा, जिसके बाद नई चंपियन टीम मिल जाएगी। इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर पर होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़