एटलेटिको डि कोलकाता ने एफसी गोवा को 2-1 से हराया

[email protected] । Nov 25 2016 11:20AM

एफसी गोवा रोमांचक मैच में पूर्व चैम्पियन एटलेटिको डि कोलकाता से 1–2 से हारने के बाद इंडियन सुपर लीग में प्ले आफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गया। जुआन कालरेस बालेनकोसो ने 28वें मिनट में कोलकाता के क्लब को बढ़त दिलायी।

मडगांव। एफसी गोवा रोमांचक मैच में पूर्व चैम्पियन एटलेटिको डि कोलकाता से 1–2 से हारने के बाद इंडियन सुपर लीग में प्ले आफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गया। जुआन कालरेस बालेनकोसो ने 28वें मिनट में कोलकाता के क्लब को बढ़त दिलायी। दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए एफसी गोवा ने 80वें मिनट में मंदर राव देसाई के गोल से बराबरी हासिल की। फिर स्टीफन पियर्सन ने इंजुरी टाइम में मेहमान टीम के लिये विजयी गोल दागा। 

कोलकाता के क्लब ने आठ मैचों में अपना नहीं हारने के रिकार्ड कायम रखा, उसके 12 मैचों में 18 अंक हो गये जिससे वह मुंबई सिटी के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है। मुंबई सिटी 13 मैचों में 22 अंक से शीर्ष पर है। गोवा की इस हार से सेमीफाइनल के लिये पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गयी क्योंकि टीम 12 मैचों में 11 अंक से निचले पायदान पर है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़