स्पेनिश फुटबॉल लीग: एटलेटिको ने एल्शे को हराया, शीर्ष पर बरकरार

football

एल्शे के पास इंजरी टाइम में बराबरी हासिल करने का मौका लेकिन फिडेल शावेज पेनल्टी किक पर गोल दागने से चूक गए। रीयाल मैड्रिड ने भी एडेर मिलिशाओ और कासेमिरो के गोल की बदौलत शनिवार को ओसासुना को 2-0 से शिकस्त दी।

बार्सीलोना। एटलेटिको मैड्रिड ने मार्कोस लॉरेंटे के गोल की बदौलत एल्शे को 1-0 को हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग के शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा है। एल्शे के पास इंजरी टाइम में बराबरी हासिल करने का मौका लेकिन फिडेल शावेज पेनल्टी किक पर गोल दागने से चूक गए। रीयाल मैड्रिड ने भी एडेर मिलिशाओ और कासेमिरो के गोल की बदौलत शनिवार को ओसासुना को 2-0 से शिकस्त दी।

इसे भी पढ़ें: लियोनल मेस्सी ने इंग्लैंड फुटबॉल के सोशल मीडिया बहिष्कार का समर्थन किया

इस जीत से एटलेटिको की टीम 34 मैचों में 76 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद रीयाल मैड्रिड के इतने ही मैचों में 74 अंक हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़