पांचवें टेस्ट में हार के बाद बावजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को अपने टीम पर गर्व

australian-captain-proud-of-his-team-despite-defeat-in-fifth-test-ashes
[email protected] । Sep 16 2019 2:49PM

पेन ने कहा कि हम एशेज ट्रॉफी स्वदेश लेकर जा रहे हैं और निश्चित तौर पर हम यही करने आए थे। उन्होंने कहा कि इससे हम रोमांचित हैं, बेशक मैच के नतीजे से थोड़ी निराशा है, थोड़ी चमक फीकी हो गई। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि हमने यहां जिस तरह का प्रदर्शन किया उस पर गर्व है, यहां आकर खेलना और जीतना आस्ट्रेलिया के लिए चुनौतीपूर्ण है।

लंदन।ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ हार और श्रृंखला 2-2 से ड्रा होने के बावजूद उनका मिशन पूरा हुआ। ऑस्ट्रेलिया की टीम ओवल में 2001 के बाद पहली बार इंग्लैंड में एशेज श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरी थी लेकिन रविवार को 135 रन से हार के बाद उसे श्रृंखला में ड्रा से संतोष करना पड़ा। पेन ने कहा कि आस्ट्रेलिया ने एशेज बरकरार रखने का अपना मुख्य लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने एजबस्टन और ओल्ड ट्रैफर्ड में जीत दर्ज की जबकि हेडिंग्ले में बेन स्टोक्स की शानदार पारी से उसे हार का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: शास्त्री की ऋषभ पंत को नसीहत, बोले- स्थिति के हिसाब से खेलें मैच या खामियाजा भुगतें

पेन ने कहा कि हम एशेज ट्रॉफी स्वदेश लेकर जा रहे हैं और निश्चित तौर पर हम यही करने आए थे। उन्होंने कहा कि इससे हम रोमांचित हैं, बेशक मैच के नतीजे से थोड़ी निराशा है, थोड़ी चमक फीकी हो गई। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि हमने यहां जिस तरह का प्रदर्शन किया उस पर गर्व है, यहां आकर खेलना और जीतना आस्ट्रेलिया के लिए चुनौतीपूर्ण है। पेन ने कहा कि दो मैच काफी आसानी से जीते, तीसरा भी जीतना चाहिए था (हेडिंग्ले में) लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि हमने मौका गंवा दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़