Australian Open 2024: क्वार्टरफाइनल में बड़े उलटफेर की आहट? Sabalenka-Gauff के सामने कड़ी परीक्षा

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में बड़ा रोमांच देखने को मिलेगा, जहां टॉप सीड आर्यना सबालेंका और कोको गॉफ को अप्रत्याशित चुनौतियों का सामना करना है। सबालेंका की भिड़ंत उभरती हुई खिलाड़ी ईवा जोविच से है, जबकि गॉफ का मुकाबला इस साल अजेय रहीं एलिना स्वितोलिना से होगा, जिससे दोनों मैचों में उलटफेर की संभावना बनी हुई है।
मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन का रोमांच अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका हैऔर महिला वर्ग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले टेनिस प्रेमियों के लिए खास दिलचस्पी लेकर आए हैं। टूर्नामेंट के इस चरण में जहां अनुभवी चैंपियन दबदबे में दिख रही, वहीं कुछ युवा चेहरे भी चौंकाने वाला प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दें कि वर्ल्ड नंबर वन आर्यना सबालेंका का सामना क्वार्टरफाइनल में अमेरिकी खिलाड़ी ईवा जोविच से होने जा रहा हैं। मौजूद जानकारी के अनुसार, यह दोनों खिलाड़ियों की पहली सीधी भिड़ंत होगी। जोविच ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए यूलिया पुतिनसेवा और जेसिका पाओलिनी जैसी मजबूत खिलाड़ियों को हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। दूसरी ओर सबालेंका ने हमेशा की तरह आक्रामक और नियंत्रित खेल से लगभग सभी मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते।
गौरतलब है कि सबालेंका को इस टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ अनास्तासिया पोटापोवा के खिलाफ कड़ी चुनौती मिली, जहां दो टाईब्रेक खेले गए थे। सबालेंका पहले ही ऑस्ट्रेलियन ओपन में दो खिताब जीत चुकी हैं और अब तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की ओर कदम बढ़ा रही हैं। आंकड़े बताते हैं कि सबालेंका अपने पिछले दस मुकाबलों में अजेय रही हैं, जबकि जोविच ने हालिया दस मैचों में आठ जीत दर्ज की हैं। इसके बावजूद अनुभव और निरंतरता के आधार पर सबालेंका को इस मुकाबले में स्पष्ट बढ़त हासिल मानी जा रही हैं।
वहीं दूसरे क्वार्टरफाइनल में कोको गॉफ और एलिना स्वितोलिना आमने-सामने होंगी हैं। यह दोनों खिलाड़ी करियर में चौथी बार भिड़ेंगी, जहां हेड-टू-हेड रिकॉर्ड गॉफ के पक्ष में 2-1 का है। हालांकि गौरतलब है कि 2021 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में स्वितोलिना ने गॉफ को इसी कोर्ट पर हराया था, जिससे इस मुकाबले को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई।
मौजूद जानकारी के अनुसार, गॉफ ने 2026 में अब तक सात मुकाबले जीते हैं, जबकि स्वितोलिना इस साल अपराजित चल रही हैं और लगातार नौ मैच जीत चुकी हैं। हालिया फॉर्म की बात करें तो गॉफ को पिछले दो मुकाबलों में तीन सेट खेलने पड़े हैं, जबकि स्वितोलिना ने अधिकांश मैच सीधे सेटों में निपटाए हैं। यही वजह है कि कई जानकार स्वितोलिना को इस समय ज्यादा संतुलित और आत्मविश्वास से भरा हुआ खिलाड़ी मान रहे हैं।
अन्य न्यूज़












