Australian Open: तीन अमेरिकी खिलाड़ी और राडूकानू दूसरे दौर में

Australian Open
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

तीसरी वरीयता प्राप्त पेगुला ने रोमानिया की जैकलीन क्रिस्टियन को 6 . 0, 6 . 1 से हराया जबकि सातवीं वरीयता प्राप्त गॉ ने कैटरीना सिनियाकोवा को 6 . 1, 6 . 4 से मात दी।

मेलबर्न। अमेरिका की जेसिका पेगुला, कोको गॉ और डेनियेले कोलिंस आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के दूसरे दौर में पहुंच गई। तीसरी वरीयता प्राप्त पेगुला ने रोमानिया की जैकलीन क्रिस्टियन को 6 . 0, 6 . 1 से हराया जबकि सातवीं वरीयता प्राप्त गॉ ने कैटरीना सिनियाकोवा को 6 . 1, 6 . 4 से मात दी। पिछले साल उपविजेता रही 13वीं वरीयता प्राप्त कोलिंस ने अन्ना कालिंस्काया को 7 . 5, 5 . 7, 6 . 4 से शिकस्त दी। पेगुला और गॉ का सामना सेमीफाइनल में हो सकता है जबकि कोलिंस चौथे दौर में इगा स्वियातेक से खेल सकती है।

इसे भी पढ़ें: इथियोपिया के लेमी, हेमानोट ने मुंबई मैराथन में कोर्स रिकॉर्ड बनाया

पिछले दोनों साल यहां क्वार्टर फाइनल तक पहुंची पेगुला को जीतने में 59 मिनट ही लगे। वहीं पिछले साल फ्रेंच ओपन फाइनल खेलने वाली गॉ का सामना अब पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन एम्मा राडूकानू से होगा। ब्रिटेन की राडूकानू ने जर्मनी की तमारा कोरपैश को 6 . 3, 6 . 2 से मात दी। पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन बियांका आंद्रिस्कू भी अगले दौर में पहुंच गई लेकिन 28वीं वरीयता प्राप्त अमांडा एनिसिमोवा को मार्टा कोस्टियुक ने 6 . 3, 6 . 4 से परास्त किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़