इथियोपिया के लेमी, हेमानोट ने मुंबई मैराथन में कोर्स रिकॉर्ड बनाया

Ethiopias Lemi
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

ओलंपियन गोपी टी घरेलू एलीट मैराथन धावकों में 2:16:41 सेकेंड के समय से शीर्ष पर रहे। 2017 में एशियाई मैराथन चैम्पियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष गोपी कुल 10वें स्थान पर रहे।

इथियोपिया के हायले लेमी और आंचलेम हेमानोट ने रविवार को यहां मुंबई मैराथन में क्रमश: पुरूष और महिला वर्ग में नया कोर्स रिकॉर्ड बनाते हुए 45,000 डॉलर की पुरस्कार राशि के अलावा 15,000 डॉलर का बोनस भी हासिल किया। ओलंपियन गोपी टी घरेलू एलीट मैराथन धावकों में 2:16:41 सेकेंड के समय से शीर्ष पर रहे। 2017 में एशियाई मैराथन चैम्पियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष गोपी कुल 10वें स्थान पर रहे। उनके बाद मान सिंह उनसे 17 सेकेंड पीछे रहे और फिर कालीदास हिरावे भारतीयों में तीसरे नंबर पर आये।

विश्व एथलेटिक्स गोल्ड स्तर की रोड रेस के 18वें चरण में 55,000 लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें भारतीय महिलाओं में छवि यादव (2:50:35) ने मैराथन पदार्पण में शानदार जीत दर्ज की। लेमी ने पुरूष रेस में 2:07:32 सेकेंड से पहला स्थान हासिल किया। कीनिया के फिलेमोन रोनो (2:08:44) दूसरे और इथियोपिया के हेलू जेवडु (2:10:32) तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में पहली बार पोडियम पर रहने वाली खिलाड़ी 2:25:00 सेकेंड से कम का समय निकाल पायीं। हेमानोट ने 2:24:15 सेकेंड से पहला स्थान हासिल किया। उनके बाद तुसा (2:24:22) भी कीनिया की वैलेंटाइन किपकेटर के 2013 से चले आ रहे पिछले कोर्स रिकॉर्ड 2:24:33 सेकेंड से बेहतर करने में सफल रहीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़