जानें Ballon d’Or 2025 awards सेरेमनी की तारीख, समय, लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

Ballon d’Or
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 22 2025 2:54PM

22 सितंबर को पेरिस के थिएटर डू चैटलेट में बैलोन डी'ओर 2025 अवॉर्ड समारोह आयोजित किया जाएगा। वहीं सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला खिलाड़ी, युवा खिलाड़ी, गोलकीपर, शीर्ष स्कोरर और कोच सभी को एक इस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इतिहास में पहली बार टूर्नामेंट के 2025 सीजन में पुरुषों और महिलाओं के खेल में बराबर संख्या में पुरस्कार दिए जाएंगे।

बैलोन डी'ओर 2025 अवॉर्ड समारोह 22 सितंबर को पेरिस के थिएटर डू चैटलेट में आयोजित किया जाएगा। 

वहीं सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला खिलाड़ी, युवा खिलाड़ी, गोलकीपर, शीर्ष स्कोरर और कोच सभी को एक इस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इतिहास में पहली बार टूर्नामेंट के 2025 सीजन में पुरुषों और महिलाओं के खेल में बराबर संख्या में पुरस्कार दिए जाएंगे। 

 

Ballon d’Or 2025 awards सेरेमनी की पूरी जानकारी

कब और कहां होगी Ballon d’Or 2025 awards सेरेमनी?

  Ballon d’Or 2025 awards सेरेमनी 22 सितंबर को पेरिस के थिएटर डू चैटलेट में आयोजित की जाएगी। 

Ballon d’Or 2025 awards सेरेमनी किस समय शुरू होगी?

Ballon d’Or 2025 awards सेरेमनी भारतीय समयानुसार रात 12.30 बजे (23 सितंबर, मंगलवार) को शुरू होगी। 

Ballon d’Or 2025 awards सेरेमनी का कार्यक्रम कहां देख सकते हैं?

Ballon d’Or 2025 awards सेरेमनी का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर उपलब्ध होगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़