बांग्लादेश के कप्तान मुर्तजा ने कहा, भविष्य पर फैसला करने के लिये समय लूंगा

bangladesh-captain-murtaza-said-will-take-time-to-decide-on-the-future
[email protected] । Jul 6 2019 4:46PM

मशरफे की टीम शुक्रवार को लार्ड्स पर पाकिस्तान से 94 रन से पराजित हो गयी, हालांकि दोनों टीमें विश्व कप से रूखसत हो गयी हैं। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेस में मशरफे के भविष्य संबंधित सवाल पर इस 35 साल के खिलाड़ी ने अपनी योजना का खुलासा करने से इनकार कर दिया।

लंदन। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने विश्व कप से टीम का सफर खत्म होने के बाद स्वीकार किया कि उन्हें अपने भविष्य पर फैसला करने के लिये समय की जरूरत है। ऐसी अटकलें लगायी जा रही हैं कि वह टीम के विश्व कप से बाहर होने के बाद संन्यास ले लेंगे या इस्तीफा दे देंगे।

इसे भी पढ़ें: शोएब मलिक के रिटायरमेंट पर इमोशनल हुईं सानिया कहा- आपकी उपलब्धि...

मशरफे की टीम शुक्रवार को लार्ड्स पर पाकिस्तान से 94 रन से पराजित हो गयी, हालांकि दोनों टीमें विश्व कप से रूखसत हो गयी हैं। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेस में मशरफे के भविष्य संबंधित सवाल पर इस 35 साल के खिलाड़ी ने अपनी योजना का खुलासा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी भविष्य की योजना निश्चित रूप से यहां से घर लौटना है और फिर मैं इस पर दोबारा सोचूंगा।’’

इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मिली निराशा के बाद शोएब मलिक ने लिया संन्यास

यह भी देखें-

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़