मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने में कोई दबाव नहीं: अंबाती रायडू

batting-in-middle-order-is-not-new-for-me-so-no-pressure-says-ambati-rayudu
भारतीय टीम के लिए एकदवसीय मैचों में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए चुने गये अंबाती रायुडू ने मंगलवार को कहा कि उनके लिये यह जिम्मेदारी नयी बात नहीं है इसलिए उन पर कोई दबाव नहीं है।

विशाखापत्तनम। भारतीय टीम के लिए एकदवसीय मैचों में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए चुने गये अंबाती रायुडू ने मंगलवार को कहा कि उनके लिये यह जिम्मेदारी नयी बात नहीं है इसलिए उन पर कोई दबाव नहीं है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 1-0 से आगे है और दूसरा मैच बुधवार को खेला जाना है। रायुडू से जब पूछा गया कि जिस तरह से 2017 के श्रीलंका दौरे के बाद से भारतीय टीम प्रबंधन ने इस स्थान के लिए सात बल्लेबाजों को आजमाया और तीन दिन पहले कप्तान विराट कोहली ने उनका समर्थन किया, ऐसे में क्या उन पर कोई दबाव है तो उन्होंने कहा कि बिलकुल नहीं।

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता की मेरे लिये यह नयी बात है क्योंकि मैं लंबे समय से मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहा हूं। उन्होंने मुझ से कुछ नया करने को नहीं कहा है।’ रायुडू ने 2001-02 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था लेकिन देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका उन्हें 2013 में मिला जब वह 28 साल के थे। हैदराबाद के 33 साल के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो, मैं सिर्फ इस श्रृंखला पर ध्यान दे रहा हूं और ज्यादा दूर की नहीं सोच रहा हूं।’

रायुडू को यो-यो टेस्ट में विफल होने के बाद इंग्लैंड दौरे पर गयी टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन उन्हें इससे कोई शिकायत नहीं। उन्होंने कहा, ‘चोट से वापसी के बाद से ही मैं अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूं। मुझे नहीं लगता है कि मेरी फिटनेस और तैयारियों पर यो-यो टेस्ट का कोई असर पड़ा है। अब भी मैं एनसीए जा रहा हूं, मेरे पास एक सप्ताह का समय है और मैं खुश हूं कि मैंने यो-यो टेस्ट पास कर लिया।’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़