Bayern ने महिला चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में आर्सनल को हराया

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 22 2023 12:36PM
म्युनिख ने महिला चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में आर्सनल को 1 . 0 से हराकर लगातार 13वीं जीत दर्ज की। ली शूलेर ने 39वें मिनट में हेडर पर विजयी गोल किया। अगला चरण लंदन में अगले सप्ताह खेला जायेगा।
म्युनिख। बायर्न म्युनिख ने महिला चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में आर्सनल को 1 . 0 से हराकर लगातार 13वीं जीत दर्ज की। ली शूलेर ने 39वें मिनट में हेडर पर विजयी गोल किया। अगला चरण लंदन में अगले सप्ताह खेला जायेगा।
इसे भी पढ़ें: Tennis Update: कैंसर मुक्त हुई मार्तिना नवरातिलोवा, टीवी कमेंट्री पर लौटी
अन्य मुकाबलों में रोमा का सामना बार्सीलोना से, लियोन का चेलसी और पेरिस सेंट जर्मेन का सामना वोल्फ्सबर्ग से होगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












